The Lallantop
Advertisement

नींबू पर बहस दो समुदायों का झगड़ा बन गई, उदयपुर पुलिस को भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी

नींबू खरीदने के दौरान दो युवकों की बहस हुई, जो धीरे-धीरे बड़े झगड़े में तब्दील हो गई. झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
udaipur violence
प्रतीकात्मक फोटो: PTI
pic
अभय शर्मा
16 मई 2025 (Published: 01:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उदयपुर में मामूली कहासुनी ने बड़े एक झगड़े का रूप ले लिया. नींबू खरीदने के दौरान दो युवकों की बहस हुई, जो धीरे-धीरे बड़े झगड़े में तब्दील हो गई. आरोप है कि झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इन हमलावरों ने कथिततौर पर आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क किनारे खड़े कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया.

आजतक से जुड़े सतीश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल राठौड़ उदयपुर के माहेश्वरी धर्मशाला के पास सब्जी का ठेला लगाता है. गुरुवार रात करीब 10 बजे 2 युवक सब्जी खरीदने आए थे. इस दौरान नींबू के दाम को लेकर वे सब्जी बेचने वाले युवक से झगड़ने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया. इसके बाद दोनों युवक चले गए.

आरोप है कि कुछ देर बाद ही दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ वापस आए. उन्होंने सब्जी बेचने वाले युवक राहुल और उसके पिता सतवीर (50) पर तलवार व अन्य हथियारों से हमला किया. हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बाजार में कई जगह आग भी लगाई गई. मामले की सूचना पर एसपी योगेश गोयल और एएसपी उमेश ओझा मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाकर शांत कराया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

वहीं घटना के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह से धानमंडी बाजार बंद है. पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. घटना के बाद एसपी योगेश गोयल ने कहा कि आपसी बहस के बाद मामला बढ़ गया था, फिलहाल मौके पर शांति है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है. 

वीडियो: तारीख: उदयपुर के सिटी पैलेस पर किसका अधिकार? इतिहास जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement