The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Udaipur firm CEO among 3 arrested for alleged gangrape in moving car

चलती कार में कंपनी के CEO ने बेहोश कर महिला से रेप किया, डैशकैम से खुली पूरी कहानी

कंपनी के CEO और एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने बारी-बारी से उनके साथ रेप किया.

Advertisement
Udaipur firm CEO among 3 arrested for alleged gangrape in moving car
महिला 20 दिसंबर वो CEO की बर्थडे पार्टी में गई थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 01:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में एक IT कंपनी के CEO सहित दो लोगों को कंपनी की कर्माचारी के कथित गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ने शिकायत की कि कंपनी के CEO, एक सीनियर महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति ने मिलकर पार्टी के बाद चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि 20 दिसंबर वो CEO की बर्थडे पार्टी में गई थी. वो पार्टी में रात 9 बजे पहुंची थीं. पार्टी 21 दिसंबर की तारीख लग जाने बाद देर रात 1:30 बजे तक चली. इस दौरान सभी लोगों ने शराब पी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद आरोपियों ने बाकी मेहमानों को जाने के लिए कहा और महिला वहां उनके साथ अकेले रह गई.

थोड़ी देर बाद कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने पीड़िता को उसके घर ड्रॉप करने की बात कही, और अपनी कार में ले गई. पीड़िता का आरोप है कि CEO और बाकी लोगों रास्ते में उन्हें कुछ ऐसा दिया था, जिससे वो बेहोश हो गईं. इंडिया टुडे से जुड़े पंकज शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने रास्ते में एक दुकान से स्मोकिंग करने के लिए कुछ खरीदा, और उन्हें जबरन स्मोक कराया. जिसके बाद वो बेहोश हो गईं. फिर कंपनी के CEO और एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने बारी-बारी से उनके साथ रेप किया. होश आने के बाद उन्हें पता चला कि उनका एक इयरिंग, मोजे और अंडरगारमेंट गायब थे. प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे.

जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के दौरान कार के डैशकैम को चेक किया, तो आरोपों की पुष्टि हुई. पुलिस ने बताया कि शिकायत 23 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच भी कराई. मीडिया से बातचीत में उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) योगेश गोयल ने कहा,

"शिकायत मिलने के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है."

SP गोयल ने आगे बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

वीडियो: उन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रेप पीड़िता ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()