The Lallantop
Advertisement

30 साल की महिला को 55 साल के मजदूर से प्यार हुआ, ठेकेदार ने दोनों को पत्थर से कुचल कर मार डाला

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों की हत्या उनके संबंध को लेकर हुए विवाद के कारण की गई.

Advertisement
Two labourers bludgeoned to death in Pune, contractor held for murder
दोनों की हत्या पत्थर जैसे पैने औजार से वार करके की गई है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
26 जून 2025 (Published: 12:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई (Pune double murder). मंगला की उम्र 30 साल थी. और जगन्नाथ 56 साल के थे. दोनों ही पुणे में मजदूरी करने आए थे. कथित तौर पर दोनों रिलेशनशिप में थे. पुलिस का कहना है कि इनके संबंध की वजह से ही विवाद हुआ और एक ठेकेदार ने उनकी हत्या कर दी.  

इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक दोनों की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है. दोनों की हत्या उनके संबंध को लेकर हुए विवाद के कारण की गई. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार देहू रोड पुलिस ने बताया है कि मंगला अमरावती जिले की रहने वाली थी और जगन्नाथ अकोला के रहने वाले थे.

पत्थर जैसे पैने औजार से की हत्या

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 25 जून को उनके ठेकेदार दत्तात्रेय लक्ष्मण साबले को गिरफ्तार कर लिया. साबले अहिल्यानगर जिले का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक 25 जून को सुबह करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तलवड़े में एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे खून से लथपथ दो लोग बेहोश पड़े हैं. शुरुआती जांच से पता चला कि दोनों की हत्या पत्थर जैसे पैने औजार से वार करके की गई है.

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर टेंभरे और सरोदे की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें बनाई गईं. देहू रोड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक का अपने लेबर कॉन्ट्रैक्टर के साथ अवैध संबंधों को लेकर विवाद था. जिसके बाद पुलिस ने कॉन्ट्रैक्टर साबले की तलाश शुरू की. जब वो अहिल्यानगर में अपने पैतृक गांव से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे चिखली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी साबले से पूछताछ कर रही है. मामले में देहू रोड पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement