The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Turkish CEO caught on camera throwing flower pot at employee video goes viral

संपादक ने कर्मचारी पर फ्लॉवर पॉट फेंककर मारा, वीडियो वायरल हुआ तो 'टहनी' बताने लगा

आरोपी संपादक ShiftDelete नाम की कंपनी का सीईओ भी है. उसके इस हमले का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे X पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया है.

Advertisement
Turkish CEO caught on camera throwing flower pot at employee video goes viral
घटना के बाद यांकोविच ने बताया कि उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है, और इस घटना के लिए वो कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
5 सितंबर 2025 (Updated: 5 सितंबर 2025, 10:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तुर्किए में एक ऑफिस में हुआ ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां एक कंपनी का CEO गुस्से में अपने एक कर्मचारी (CEO throws flower pot at employee) को फूल का गमला फेंक कर मार देता है. वो ऐसा कर्मचारी के साथ बहस के बाद करता है. घटना के बाद CEO ने माफी का ड्रामा भी रचा. उसने कहा कि उसने गमला नहीं, बल्कि फूल की टहनी फेंकी थी. पूरे मामले को लेकर कर्मचारी ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, ये मामला तुर्किए की ShiftDelete नाम की कंपनी का है. ये तुर्किए के सबसे बड़े टेक न्यूज आउटलेट्स में से एक है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के CEO हैं हक्की अलकन. इन्हीं साहब ने ऑफिस में एक बहस के दौरान समेट यांकोविच पर फूल का गमला फेंक कर मार दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि यांकोविच कंपनी के एडिटर इन चीफ भी हैं.

CEO द्वारा किए गए इस हमले का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे X पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया है. वीडियो में दोनों के बीच बहस होती दिखाई देती है. थोड़ी देर बाद अलकन मिट्टी से भरा गमला उठाते हैं और उसे यांकोविच पर फेंक देते हैं. इसके बाद यांकोविच वहां से उठते हैं और दोनों के बीच बहस तेज हो जाती है. ऑफिस में आसपास बैठे कर्मचारी दोनों को रोकने के लिए उठते हैं.

घटना के बाद यांकोविच ने बताया कि उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है, और इस घटना के लिए वो कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. 29 अगस्त को एक X पोस्ट में समेट ने कहा,

"तुम्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अगर तुम उन कैमरा रिकॉर्डिंग्स को डिलीट कर दोगे, तो तुम मर्द नहीं कहलाओगे. मुझे पता है कि वो तुम्हारे फोन से 24/7 सिंक रहती हैं."

घटना के बाद CEO ने माफी का ड्रामा रचा. उसने कहा कि उसने अपना आपा खो दिया था और अपने कर्मचारी पर गमला नहीं, बल्कि फूल की टहनी फेंकी थी. अलकन ने ये भी कहा कि इस घटना में यांकोविच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. आरोपी ने ये भी कहा कि उसने फुटेज जांच के लिए दे दी है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: GST Slab Change के बाद क्या बोला इंटरनेट? GST Cut पर कैसे Memes आए?

Advertisement