The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Trump claims US launched 1st land strike targeting Venezuela's drug loading site

ट्रंप का दावा: अमेरिका ने वेनेजुएला में पहली बार स्ट्राइक की, ड्रग लोडिंग डॉक को निशाना बनाया

ट्रंप ने ये स्पष्ट नहीं किया कि ये ऑपरेशन अमेरिकी सेना ने किया या CIA द्वारा किया गया.

Advertisement
Trump claims US launched 1st land strike targeting Venezuela's drug loading site
अमेरिकी प्रशासन ने सितंबर से कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग्स ले जाने वाली संदिग्ध नावों पर 29 से ज्यादा हमले किए हैं. (फोटो- रॉयटर्स)
pic
प्रशांत सिंह
30 दिसंबर 2025 (Published: 08:43 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के अंदर पहली बार सैन्य कार्रवाई की है. इस हमले का निशाना एक ऐसा डॉक (बंदरगाह) क्षेत्र था, जहां कथित तौर पर नशीले पदार्थों से भरी नावों को लोड किया जाता था. अमेरिका की ये कार्रवाई वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर दबाव बनाने की मुहिम का हिस्सा है. जिसके तहत ड्रग तस्करी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ये जानकारी सोमवार, 29 दिसंबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान दी. उन्होंने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क के रेडियो होस्ट जॉन कैट्सिमाटिडिस से बातचीत में भी इसके संकेत दिए थे. ट्रंप के अनुसार,

"ड्रग लोड करने वाली जगह पर बड़ा धमाका किया गया. जहां नावों में ड्रग्स भरे जाते हैं, उस इलाके को हमने नेस्तनाबूद कर दिया. अब वो जगह नहीं रही."

हालांकि, ट्रंप ने ये स्पष्ट नहीं किया कि ये ऑपरेशन अमेरिकी सेना ने किया या CIA द्वारा किया गया. न ही उन्होंने पुष्टि की कि ये हमला वेनेजुएला की जमीन पर हुआ. ट्रंप ने बताया,

“मुझे पता है कि ये किसने किया था, लेकिन मैं ये नहीं बताना चाहता कि वो कौन था. पर ये हमला तट के पास हुआ था.”

अमेरिकी प्रशासन ने सितंबर से कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग्स ले जाने वाली संदिग्ध नावों पर 29 से ज्यादा हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 105 लोग मारे गए हैं. अमेरिका ने वेनेजुएला से आने-जाने वाली नावों पर तेल प्रतिबंध भी लगाया है ताकि मादुरो सरकार की इनकम पर चोट पहुंचे.

वेनेजुएला सरकार ने पुष्टि नहीं की

उधर, वेनेजुएला सरकार की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं आई है. अमेरिकी रक्षा या सैन्य अधिकारियों ने भी इस जमीन वाले हमले की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है. जबकि पहले नावों पर हमलों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की जाती रही है. सोमवार, 29 दिसंबर को अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में एक और ड्रग नाव पर हमला किया था, जिसमें दो लोग मारे गए थे. अमेरिकी दक्षिणी कमान ने इसे नार्को-टेररिस्ट बताया था, हालांकि इसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया.

वहीं, मादुरो ने बार-बार अमेरिका पर आरोप लगाया है कि ड्रग विरोधी अभियान के नाम पर उनका तख्ता पलटने की साजिश रची जा रही है. व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सुसी वाइल्स ने कहा था कि ट्रंप तब तक नावें उड़ाते रहेंगे जब तक मादुरो हाथ खड़े नहीं कर देते.

वीडियो: ट्रंप और जेलेंस्की के मीटिंग के पहले रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइलें

Advertisement

Advertisement

()