The Lallantop
Advertisement

ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर स्टंट मार रहा था, उसी के नीचे दबकर मौत, बुलंदशहर का ये वीडियो डराने वाला

घटना का वीडियो 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरा ट्रैक्टर चला रहे कलुआ को आरोपी बनाया है.

Advertisement
Tractor overturned while performing stunt in Bulandshahr leading to the drivers death
वायरल वीडियो बुलंदशहर के सूरजपुर मखेना गांव का है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
9 जनवरी 2025 (Published: 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टंटबाजी किस तरह से घातक साबित हो सकती है, इसके कई उदाहरण सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलते हैं. हालिया मिसाल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आई. जहां ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी कर रहे दो युवकों में से एक की मौत हो गई. स्टंट परफॉर्म कर रहे एक शख्स का ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई (Tractor stunt turns deadly in Bulandshahr). सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में दूसरे ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बुलंदशहर के सूरजपुर मखेना गांव का है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में तेजवीर उर्फ तेजी और कलुआ, अलग-अलग ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में खेत के बीच रास्ते पर दोनों अपने-अपने ट्रैक्टरों को उल्टी दिशा में लेकर खड़े हैं. दोनों ही ट्रैक्टर रस्सी से बंधे हुए हैं. आस-पास लोगों की भारी भीड़ लगी है. लोग शोर मचा रहे हैं.

दोनों युवक ट्रैक्टर स्टार्ट करने के बाद हाई एक्सेलरेटर लेते हैं. और अपने-अपने ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश करते हैं. पहले एक ट्रैक्टर अपनी ओर खींचता है. फिर दूसरा स्टंटबाज अपनी ओर जोर लगाता है. तीन से चार बार ऐसा होता है. इसी बीच अचानक रस्सी टूट जाती है. एक ट्रैक्टर घिसटता हुआ कई मीटर दूर खेत में जा गिरता है. ट्रैक्टर को चला रहे तेजवीर उसके नीचे आ जाते हैं. और मौके पर उनकी मौत हो जाती है.

8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरा ट्रैक्टर चला रहे कलुआ को आरोपी बनाया है. बुलंदशहर के डिबाई जनपद के CO शोभित कुमार ने बताया,

“पुलिस को 8 जनवरी की रात सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था. वीडियो में दो व्यक्ति ट्रैक्टर के माध्यम से स्टंटबाजी और कॉम्पिटिशन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की जांच करने पर ये पता चला कि ये थाना डिबाई के गांव सूरजपुर मखेना का है. इसमें दो व्यक्ति ट्रैक्टर को बांधकर आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और स्टंटबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान एक ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया और तेजवीर नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कलुआ नाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: UP: बुलंदशहर में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement