ट्रंप ने जिनपिंग से बात की, TikTok डील पक्की, चीन जाने का वादा किया
ट्रंप ने आगे बताया कि दोनों नेता अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में मिलने पर सहमत हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तीन महीने बाद पहली बार फोन पर बात हुई (Donald Trump-Xi Jinping call). बीते जून के बाद हुई इस बातचीत का मेन फोकस ट्रेड डील और टिक टॉक डील (US-China TikTok Deal) पर रहा. ट्रंप ने जिनपिंग से हुई बातचीत को काफी महत्वपूर्ण बताया. ये भी बताया कि वो शी से APEC समिट में मिलेंगे.
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस बातचीत की पुष्टि की. उन्होंने कहा,
"हमने ट्रेड, फेंटेनाइल (ड्रग), रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने की आवश्यकता और टिक टॉक डील की मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है."
ट्रंप ने आगे बताया कि दोनों नेता अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में मिलने पर सहमत हुए हैं. अगले साल की शुरुआत में दोनों ही नेता चीन और अमेरिका के दौरे पर भी जाएंगे. ट्रंप ने आगे कहा,
"बातचीत बहुत अच्छी रही, हम फिर से फोन पर बात करेंगे. टिक टॉक डील पर हुई बात की सराहना करते हैं. हम दोनों APEC में मिलने के लिए उत्सुक हैं."
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच टिक टॉक पर चर्चा विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही. ByteDance के इस चीनी एप को अमेरिका में डेटा प्राइवेसी की चिंताओं के कारण बंद कर दिया गया था. 2024 में कांग्रेस ने कानून पारित किया था, जिसके बाद जनवरी 2025 तक टिक टॉक को बंद करने या अमेरिका में इसके एसेट बेचने का आदेश दिया गया. जिसके बाद ट्रंप ने इसकी डेडलाइन दिसंबर तक बढ़ा दी थी. टिक टॉक का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा,
"टिक टॉक की वैल्यू बहुत है. और अमेरिका के पास ये वैल्यू है क्योंकि हमें मंजूरी देनी है."
बता दें कि एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट 30 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच होनी है. ये समिट टिक टॉक डील और दोनों देशोें के बीच टैरिफ टेंशन को कम करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
वीडियो: दुनियादारी: सऊदी अरब-पाकिस्तान के डील के पीछे क्या ट्रंप की कोई भूमिका है? MBS भारत के खिलाफ जा रहे?