सांप को थैली में बंदकर अस्पताल पहुंचा युवक, महिला वार्ड में सांप थैली से निकल गया, फिर...
मरीज सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. जैसे ही वो महिला वार्ड के पास पहुंचा, सांप थैली से निकलकर बाहर आ गया. सांप को देख महिला वार्ड में मौजूद मरीज, उनके तीमारदार और नर्सिंग स्टाफ घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ मरीज जो चल फिर नहीं सकते थे, वो बिस्तर पर ही चीखने-चिल्लाने लगे.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक सिविल अस्पताल में 24 नवंबर की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया. दरअसल, सांप ने उस शख्स को काटा था. इसके बाद वो उसी जिंदा सांप को प्लास्टिक की थैली में बंद करके अस्पताल ले आया. मरीज को लगा कि डॉक्टर को सांप दिखाने से सही एंटी-वेनम मिलेगा. लेकिन उसकी ये ‘समझदारी’ अस्पताल के लिए संकट बन गई. सांप थैली से निकल गया और खलबली मचा दी. आखिर में अस्पताल प्रशासन ने सांप पकड़ने वाले को बुलाकर उसे रेस्क्यू किया.
इंडिया टुडे से जुड़े विक्रांत चौहान की रिपोर्ट के मुताबिक मरीज सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. जैसे ही वो महिला वार्ड के पास पहुंचा, सांप थैली से निकलकर बाहर आ गया. सांप को देख महिला वार्ड में मौजूद मरीज, उनके तीमारदार और नर्सिंग स्टाफ घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ मरीज जो चल फिर नहीं सकते थे, वो बिस्तर पर ही चीखने-चिल्लाने लगे.
वीडियो में दिख रहा है कि सांप एक अलमारी के नीचे घुसा है. वहां मौजूद कुछ लोग ड्रिप स्टैंड की मदद से उसे निकाले की कोशिश कर रहे हैं. पूरे वार्ड में अगले 10-15 मिनट तक हंगामा मचा रहा. इसके बाद अस्पताल वालों को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया. तुरंत ‘सर्पमित्र टीम’ को फोन किया गया. टीम 20 मिनट में अस्पताल पहुंची, और सांप का रेस्क्यू शुरू किया.
रिपोर्ट के मुताबिक सांप धामण प्रजाति (रैट स्नेक) का था, जो जहरीले नहीं होते. सर्पमित्रों ने बताया कि सांप ने किसी को भी नहीं काटा. उसे सुरक्षित पकड़कर टीम ने जंगल में छोड़ दिया गया है.
जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर कैलास पवार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा के लिहाज से नए दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है. उन्होंने ये भी बताया कि जो मरीज सांप लेकर आया था, उससे पूछताछ जारी है.
वीडियो: Thane: गाड़ी भिड़ाते रहे, वीडियो वायरल हो गया


