The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Thane Engineer gave info about Warship and Submarines To Pakistan Maharashtra ATS

इंजीनियर ने 14 युद्धपोत-पनडुब्बियों की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी, स्कैच, डाइग्राम जो मिला सब भेजा

Thane Engineer Held: 27 साल का रवि वर्मा कलवा के अटकोनेश्वर नगर के रहने वाला है. वो एक डिफेंस टेक्नोलॉजी से जुड़ी फर्म में काम करता है. ये कंपनी मुंबई में डिफेंस से जुड़े प्रतिष्ठानों के जहाजों के मरम्मत और रखरखाव का काम देखती है. ऐसे में रवि वर्मा की दक्षिण मुंबई में नेवी डॉकयार्ड तक पहुंच थी.

Advertisement
Thane Engineer Held
गिरफ़्तार इंजीनियर को सोमवार, 2 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 02:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र एंटी टैररिज़्म स्क्वॉड (ATS) ने रवि वर्मा नाम के एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उसने इंडियन नेवी के कम से कम 14 युद्धपोतों (Warships) और पनडुब्बियों (Submarines) की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को दी है. अधिकारियों का कहना है कि ये जानकारियां स्कैच, डाइग्राम और ऑडियो नोट्स के ज़रिए दी गई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 27 साल का रवि वर्मा कलवा के अटकोनेश्वर नगर के रहने वाला है. वो एक डिफेंस टेक्नोलॉजी से जुड़ी फर्म में काम करता है. ये कंपनी मुंबई में डिफेंस से जुड़े प्रतिष्ठानों के जहाजों के मरम्मत और रखरखाव का काम देखती है. ऐसे में रवि वर्मा की दक्षिण मुंबई में नेवी डॉकयार्ड तक पहुंच थी.

अधिकारियों ने बताया कि रवि वर्मा नेवी के जहाजों और पनडुब्बियों पर भी जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक अधिकारी ने बताया,

नौसेना डॉकयार्ड के दौरे में उसे अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाने की मंजूर नहीं थी. इसलिए वहां अपना काम ख़त्म करने के बाद वो वारशिप्स और पनडुब्बियों के स्कैच और डाइग्राम बनाता था. कभी-कभी वो ऑडियो नोट्स के ज़रिए भी जानकारी शेयर करता था.

महाराष्ट्र ATS को ये भी शक है कि उसने पाकिस्तानी एजेंट को पनडुब्बियों और वारशिप्स के नाम बताए थे. अधिकारियों के मुताबिक़, रवि वर्मा नवंबर, 2024 से पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था. उसे फ़ेसबुक पर पायल शर्मा और इसप्रीत नाम के अकाउंट यूज़र्स से फ़्रेंड रिक्वेस्ट आए, जिसे उसने एक्सेप्ट किया. फिर बातचीत शुरू हुई और उन लोगों ने धीरे-धीरे रवि वर्मा का विश्वास जीता.

इस दौरान दोनों अकाउंट यूज़र्स ने बताया कि वो भारत से हैं और एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जिसके लिए वारशिप्स के बारे में जानकारी की ज़रूरत होगी. अधिकारियों ने बताया,

इन जानकारियों के बदले में उसे भारत और विदेश के कई बैंक अकाउंट से पैसे भी मिले हैं. उसे अच्छे से पता था कि वो क्या कर रहा है. किसे संवेदनशील जानकारी दे रहा है. 

ये भी पढ़ें- यूपी ATS ने वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस को पकड़ने का दावा किया

शुक्रवार, 30 मई को रवि वर्मा को ठाणे की एक अदालत में पेश किया गया. उसे सोमवार, 2 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, रवि वर्मा की मां रेखा ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. रेखा ने सोशल मीडिया को दोषी ठहराते हुए कहा,

वो मेरा एकमात्र सहारा है. मेरा पति शराबी है. मेरे एक बेटे की कैंसर से मौत हो गई और बेटी तलाकशुदा है… हां, रवि ने फ़ेसबुक पर किसी से बात की. लेकिन महिला ने मेरे बेटे को फंसा लिया.

रवि की मां रेखा का दावा है कि रवि ने उन्हें फेसबुक पर कुछ "बुरी महिलाओं" के बारे में बताया था. और वो अपना अकाउंट डिएक्टिवेट करना चाहता था.

वीडियो: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइल फेल, सफाई में चीन ने क्या कहा?

Advertisement