The Lallantop
Advertisement

शादी के एक महीने बाद युवक की हत्या, आरोपी पत्नी और मां के 'एक ही शख्स से संबंध' का दावा

17 जून को तेजेश्वर (32) नाम का शख्स पन्याम पुलिस स्टेशन की सीमा के पास मृत पाया गया था. शव की हालत काफी खराब थी. शरीर पर चाकू के वार के गहरे निशान थे. बताया गया कि युवक का गला रेता गया था. पुलिस ने बताया है कि बीती 18 मई को ही युवक की शादी हुई थी.

Advertisement
Andhra Pradesh:
18 मई को तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी हुई थी. (फोटो: आजतक)
pic
अब्दुल बशीर
font-size
Small
Medium
Large
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में शादी के एक महीने बाद ही एक युवक की हत्या कर दी गई. इस वारदात का आरोप मृतक की पत्नी और उसकी मां पर लगा है. आजतक ने पुलिस पूछताछ के हवाले से बताया है कि दोनों मां-बेटी कथित तौर पर एक ही शख्स के साथ अवैध संबंध में थीं. ये शख्स बैंक कर्मचारी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.

शादी के एक महीने बाद युवक की हत्या

आजतक से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 17 जून को तेजेश्वर (32) नाम का शख्स पन्याम पुलिस स्टेशन की सीमा के पास मृत पाया गया था. शव की हालत काफी खराब थी. शरीर पर चाकू के वार के गहरे निशान थे. बताया गया कि युवक का गला रेता गया था. पुलिस ने बताया है कि बीती 18 मई को ही युवक की शादी हुई थी. 

मृतक तेजेश्वर के परिवार ने 13 फरवरी को आंध्र प्रदेश के कुरनूल की रहने वाली ऐश्वर्या से उसकी सगाई तय की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शादी से महज पांच दिन पहले ही ऐश्वर्या ‘गायब’ हो गई थी. अफवाह उड़ी कि वह कुरनूल में एक बैंक कर्मचारी के साथ चली गई है. हालांकि, 16 फरवरी को वह वापस लौट आई. उसने तेजेश्वर के परिवार को बताया कि वह सिर्फ एक दोस्त के घर गई थी. इसके बाद 18 मई को दोनों की शादी हो गई. लेकिन शादी के अगले ही दिन से पति-पत्नी के बीच समस्या शुरू हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, तेजेश्वर के परिवार का आरोप है कि ऐश्वर्या लगातार फोन पर बातें कर रही थी और पति पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थी. बाद में 17 जून को तेजेश्वर अचानक गायब हो गया. उसके भाई ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूछताछ शुरू की. ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि दोनों के एक ही बैंक कर्मचारी के साथ संबंध थे. कॉल डेटा रिकॉर्ड से पता चला कि ऐश्वर्या ने अपनी शादी के बाद भी बैंक कर्मचारी से ‘2,000 से ज्यादा’ बार बात की थी.

ये भी पढ़ें: महिला यूट्यूबर ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला, नाले में फेंकी लाश, CCTV से पकड़ी गई

रिपोर्ट के मुताबिक, फरार बैंक कर्मचारी ने हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था और अपने ड्राइवर को भी उनके साथ भेजा था. घटना के दिन हत्यारों ने तेजेश्वर को एक गाड़ी में बिठाया. अंदर घुसते ही उन्होंने उस पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पन्यम के पास फेंक दिया. 

पुलिस को शक है कि तेजेश्वर को ऐश्वर्या के अवैध रिश्ते को लेकर आपत्ति थी. इसलिए उसने हत्या करवा दी. वह संपत्ति के एंगल से भी मामले को देख रही है.

वीडियो: पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement