तेलंगाना विधायक ने पैगंबर मोहम्मद पर दिया विवादित बयान, ईशनिंदा के आरोप में मामला दर्ज
Telangana MLA T. Raja Singh ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ ईशनिंदा के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. क्या है पूरा मामला?

तेलंगाना में गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह (T. Raja Singh) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ ईशनिंदा के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह टिप्पणी उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दशहरा कार्यक्रम के दौरान की थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के शाह अली बांदा पुलिस स्टेशन में टी. राजा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. यह मामला कई नागरिकों की शिकायत के बाद दर्ज किया गया, जिन्होंने कथित ईशनिंदा वाली टिप्पणियों की निंदा की थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ IT एक्ट की धारा 61 और 67 के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने यह भी कहा कि जांच चल रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विधायक टी. राजा सिंह अक्सर सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस साल की शुरुआत में, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी मेटा ने तेलंगाना विधायक से जुड़े दो फेसबुक ग्रुप और तीन इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए थे.
मेटा ने यह एक्शन, इंडिया हेट लैब (IHL) की एक रिपोर्ट आने के बाद लिया. रिपोर्ट में बताया गया था कि इन अकाउंट्स के जरिए हेट स्पीच फैलाई जा रही है. हटाए गए फेसबुक ग्रुप में दस लाख से ज्यादा सदस्य थे, जबकि इंस्टाग्राम अकाउंट में डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
ये भी पढ़ें: टी राजा सिंह सुबह अरेस्ट हुए, शाम को जमानत मिल गई
IHL रिपोर्ट में, टी. राजा सिंह पर भारत भर में 32 से ज्यादा भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था, जिनमें हिंसा को सीधे तौर पर भड़काने के 22 मामले शामिल थे. अगस्त 2022 में, उन्हें एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें BJP से निकाल दिया गया, लेकिन जैसे ही 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव करीब आए, उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया.
वीडियो: पाकिस्तान: ईशनिंदा का आरोप लगा सैमसंग के खिलाफ प्रदर्शन, लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे