'चुनाव आ रहे हैं... तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और', IRCTC स्कैम पर कोर्ट के फैसले पर बोले तेजस्वी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC Scam मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर आरोप तय किए हैं. अब इस पर Tejashwi Yadav की प्रतिक्रिया आई है. क्या कहा उन्होंने?

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में आरोप तय कर दिए हैं, जिससे लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोग इस घोटाले में आरोपी हैं. अब इस पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “हम यह केस लड़ेंगे, तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है.”
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव से पूछा, “क्या आप अपना अपराध मानते हैं?” इस पर लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार किया. लालू ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे. बाद में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा,
हम तो पहले ही कई दिनों से कह रहे थे कि अब चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी…हम यह केस लड़ेंगे…तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है…हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल पर भी पहुंचेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है. बतौर रेलमंत्री लालू यादव की उपलब्धियां गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा,
जिस व्यक्ति ने 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा रेलवे को दिया, हर बजट में किराया कम किया, ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने गए, तो बिहार के लोग जानते हैं, देश के लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है. जब तक बीजेपी रहेगी और मेरी उम्र रहेगी हम बीजेपी से लड़ते रहेंगे.
कोर्ट ने जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें IPC 420, IPC 120B शामिल हैं. भ्रष्टाचार निरोधक कानून एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) सिर्फ लालू यादव पर लगे है. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों पर 120 बी और 420 IPC के तहत ट्रायल चलेगा. चूंकि सभी आरोपियों ने निर्दोष होने की दलील दी है, इसलिए मामला आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: IRCTC घोटाले में लालू परिवार को बड़ा झटका, लालू-तेजस्वी-राबड़ी समेत 14 लोगों पर आरोप तय
क्या है IRCTC स्कैम?रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC स्कैम भी कहा जाता है. 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव, यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ. आरोप लगा कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए थे. मामले में CBI की तरफ से दर्ज FIR में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी यादव का नाम है. इसके अलावा कुछ प्राइवेट प्लेयर्स को भी आरोपी बनाया गया. उन पर नौकरी के बदले जमीन देने का आरोप है.
वीडियो: 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम में लालू, राबड़ी, तेजस्वी, मीसा को बेल, फैमिली कैसे फंसी इस झमेले में?