बारात के लुटाए नोट लड़के ने उठा लिए, एक बाराती ने सिर में गोली मार दी, मौत हो गई
Teen shot dead by CISF personnel: घटना के वक्त साहिल काम से ही लौट रहा था. तभी उसने एक बारात को स्थानीय सामुदायिक केंद्र की तरफ जाते हुए देखा. आसपास के कुछ और लड़के भी इस बारात में घुस गए थे. उनको देख साहिल भी उनके साथ शामिल हो गया.
.webp?width=210)
दिल्ली के एक इलाके से एक बारात गुजर रही थी. बाराती नोट उड़ा रहे थे. ये देख कुछ बच्चे नोट लूटने दौड़ पड़े. उनमें 14 साल का साहिल भी शामिल था. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी ये बचकानी हरकत एक बाराती को इतना भड़का देगी कि वो उसे गोली मार देगा. उसने साहिल को गिरेबान से दबोचा. फिर बच्चे को एक के बाद एक कई थप्पड़ मार. इससे पहले कि कोई समझाइश होती उस बाराती ने बंदूक निकाली और 14 साल के साहिल के सिर पर गोली मार दी. अब पता चला है कि आरोपी एक CISF अधिकारी है.
घटना 29 नवंबर की रात पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुई. मृतक साहिल एक किराना स्टोर पर काम करता था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त वो काम से ही लौट रहा था. तभी उसने एक बारात को स्थानीय सामुदायिक केंद्र की तरफ जाते हुए देखा. आसपास के कुछ और लड़के भी इस बारात में घुस गए थे. उनको देख साहिल भी उनके साथ शामिल हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक जब दूल्हा मैरिज हॉल की तरफ जाने लगा, तो कुछ रिश्तेदारों ने हवा में नोटों को उछालना शुरू कर दिया. ये देख साहिल और बाकी लड़के जमीन से नोट उठाने लगे. इसी बीच आरोपी CISF ने साहिल का कॉलर पकड़ा और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. लेकिन इतने भर से उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. पीटते-पीटते उसने पिस्टल निकाली और नाबालिग साहिल पर फायर कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक बाद में दूल्हे के एक करीबी रिश्तेदार ने तबरेज आलम ने बताया, “उसके दोस्त ने बाद में हमें बताया कि साहिल ने उस आदमी से पूछा कि उसकी क्या गलती है. इस सवाल से वो आदमी और गुस्से में आ गया. जिसके बाद उसने बंदूक निकालकर साहिल के सिर में गोली मार दी.”
साहिल को गोली लगने के तुरंत बाद लोगों ने उसके परिवार को सूचित किया. इसके बाद उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 1 दिसंबर को आरोपी CISF अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वह दूल्हे का कजन है.
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,
"पूछताछ के बाद, हमें पता चला कि उसे कुछ मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं थीं. उसे अपना गुस्सा काबू में रखने में दिक्कत हो रही थी."
ये भी पढ़ें: राजस्थान के कई कलेक्टर साइबर ठगों के निशाने पर, वॉट्सऐप प्रोफाइल बनाकर भेज रहे ये मेसेज
साहिल की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है. उसके पिता को कुछ समय पहले लकवे का दौरा पड़ा था. इस वजह से उनके बायें हाथ न काम करना बंद कर दिया. पीड़ित पिता ने बताया कि वे एक गैस सिलेंडर के गोदाम में काम करते थे. लेकिन पैरालाइज अटैक के बाद वो उतना काम नहीं कर पाते थे. इसलिए साहिल को स्कूल से निकालकर काम पर लगा दिया था. उसे रोज की 11 घंटे की शिफ्ट के बदले महीने के 6 हजार रुपये मिलते थे. बच्चे के परिवार के मुताबिक, जिन नोटों की वजह से साहिल की जान गई, वो 'नकली' थे.
वीडियो: देवी को भूत कहने पर मचा बवाल, लोग बोले- "बॉयकॉट धुरंधर"


