The Lallantop
Advertisement

32वीं मंजिल से गिरकर हुई थी लड़की की मौत, पता चला साथ गए 16 साल के लड़के ने ही दिया था धक्का

बीती 24 जून को लड़की अपने 16 साल के दोस्त से मिलने उसकी सोसायटी में गई थी. दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे. उन्होंने हाल ही में 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि दोनों बिल्डिंग की 32वीं मंजिल की एक लॉबी में खड़े थे. उसके कुछ ही देर बाद लड़की बिल्डिंग के कंपाउंड में गिरी पड़ी थी.

Advertisement
teen boy arrested for pushing girl off 32 storey building mumbai
15 साल की लड़की की हत्या के आरोप में उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 जुलाई 2025 (Published: 12:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में 15 साल की लड़की की हत्या के आरोप में उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. लड़की की मौत 32 मंजिला इमारत से गिरने के कारण हुई थी. शुरुआत में लड़के ने पुलिस को बताया था कि उसकी दोस्त ने पढ़ाई के दबाव में जान दे दी थी. हालांकि जब पुलिस ने मामले की गहन जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली. अब कहा जा रहा है कि घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद लड़के ने कथित रूप से लड़की को धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 24 जून को लड़की अपने 16 साल के दोस्त से मिलने उसकी सोसायटी में गई थी. दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे. उन्होंने हाल ही में 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि दोनों बिल्डिंग की 32वीं मंजिल की एक लॉबी में खड़े थे. उसके कुछ ही देर बाद लड़की बिल्डिंग के कंपाउंड में गिरी पड़ी थी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तब लड़के ने पुलिस को बताया था कि लड़की पढ़ाई के दबाव में थी, इस वजह से उसने जान दे दी. इसके बाद लड़के की काउंसलिंग के बाद पुलिस ने उसे जाने दिया था, लेकिन मामले की जांच जारी रखी. वहीं लड़की के परिवार वालों ने भी बताया कि वह पढ़ने में ठीक थी. पुलिस को लड़की का टूटा मोबाइल फोन बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में मिला. पुलिस को संदेह हुआ कि मोबाइल लड़की के शव के पास ही मिलना चाहिए था.

इसके अलावा पुलिस ने बिल्डिंग की एक ऊपरी मंजिल पर रहने वाली महिला का भी बयान दर्ज किया. उसने बताया कि घटना से पहले दो लोगों के बीच झगड़े की तेज आवाजें सुनी थीं. जब उसने बाहर झांका, तो लड़का वहीं खड़ा था. महिला के बयान के मुताबिक उसने आवाज आने की बात को लेकर पूछा तो लड़के ने कहा कि उसने कुछ नहीं सुना. वहीं महिला के पूछने पर बताया कि वह किसी अपने दोस्त से मिलने आया है. हालांकि पुलिस जांच में ये बातें झूठी पाई गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोसायटी की सीसीटीवी फुटेज चेक की. पता चला कि दोनों साथ में 32वीं मंजिल पर गए थे. इसके बाद सीढ़ियों के जरिये छत पर गए. इसके कुछ देर बाद लड़के को अकेले 30वीं मंजिल पर देखा गया. उसके बाद वह लिफ्ट से नीचे उतरकर सोसायटी के जिम की ओर जाता है. हालांकि उसके बाद जिम से उसके रिकॉर्ड को हटा दिया गया. वहीं पुलिस को सोसायटी के एंट्री रजिस्टर में भी लड़की का नाम सही नहीं मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियम के मुताबिक लड़के से उसके पिता की मौजूदगी में फिर से पूछताछ की गई. तब उसने बताया कि उसी ने लड़की को धक्का दिया था. हालांकि उसका ये भी कहना है कि पहले लड़की ने उसे धक्का दिया था. लड़के का दावा है कि लड़की ने उसे प्रपोज किया था, लेकिन वह सिर्फ दोस्त रहना चाहता था. वो पढ़ाई को लेकर भी चिंतित थी और इसी को लेकर उनका झगड़ा हुआ था.

वहीं पुलिस ने कहा कि वह लड़के को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करेंगे.

वीडियो: महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर सरकार के सामने Uddhav Thackeray क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement