The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tamil Nadu Temple Tirunelveli Shows Sadhus Dancing with Dug-Up Corpse Parts During Temple Festival

गांव में मानव अंग लेकर नाचते नज़र आए 'साधु', वीडियो देख सिहर गए लोग

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें साधु मानव अंगों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां मौजूद रहे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
Viral Video from Tirunelveli Shows
धार्मिक अनुष्ठान ‘समकोट्टई वेट्टाई’ के दौरान की तस्वीरें. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
9 जून 2025 (Published: 07:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक मंदिर में उत्सव के दौरान का एक वीडियो वायरल है. जिसमें कुछ साधुओं ने कथित तौर पर मानव शरीर के अधेजले अंगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे  में छपी खबर के मुताबिक, घटना वीरवनल्लूर गांव के सुदलैमाडा स्वामी मंदिर की है. शुक्रवार 6 जून की रात यहां ‘समकोट्टई वेट्टाई’ (Samakottai Vettai) नाम के उत्सव का आयोजन हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान कुछ साधु गांव के श्मशान गए और वहां से एक शव ले लाये. इसके बाद आरोपियों ने शव के सिर और अन्य अंगों का अनुष्ठान में इस्तेमाल किया.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें साधु मानव अंगों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां मौजूद रहे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

इसे भी पढ़ें - हापुड़ में सूटकेट में मिली थी युवती की लाश, हत्या दिल्ली के मयूर विहार में हुई थी

तिरुनेलवेली पुलिस ने घटना की पुष्टि की. पुलिस अधिकारियों ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह से असंवैधानिक और अवैध बताया. पुलिस ने जोर दिया कि धर्म और परंपरा के नाम पर इस प्रकार के अंधविश्वासी और आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसमें धारा 270 (सार्वजनिक उपद्रव), धारा 272 (संक्रमण फैलाने हेतु खतरनाक कृत्य), धारा 301 (श्मशान या कब्रिस्तान में अतिक्रमण) इसके अलावा अधिनियम की धारा-3 सार्वजनिक या धार्मिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: मुंबई लोकल से गिरे यात्री, 4 की मौत

Advertisement