हापुड़ में सूटकेट में मिली थी युवती की लाश, हत्या दिल्ली के मयूर विहार में हुई थी
28 मई की दोपहर नीलेश, सत्येंद्र से मिलने उसके मयूर विहार स्थित घर पहुंची. नीलेश ने अपने उधारी पैसों से दो लाख रुपये मांगे. सत्येंद्र ने अपने बयान में बताया कि उसने नीलेश से समय मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया. दोनों के बीच बहस होने लगी जिसके बाद सत्येंद्र ने कथित तौर पर चुनरी के जरिये नीलेश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 30 मई को ग्रे कलर के सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. हफ्तेभर की जांच और सैकड़ों CCTV खंगालने के बाद पुलिस ने अब बताया है कि मृतक महिला का नाम नीलेश है, जिसकी उम्र 25 साल है. पुलिस के मुताबिक नीलेश का मर्डर उसके कथित बॉयफ्रेंड सत्येंद्र यादव ने पैसों के लेन-देन और अवैध संबंधों के शक के चलते किया है. सत्येंद्र की उम्र 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
इंडिया टुडे से जुड़े देवेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलेश और सत्येंद्र कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. इस दौरान आरोपी ने नीलेश से कार खरीदने के लिए 5.25 लाख रुपये लिये थे. पुलिस के मुताबिक सत्येंद्र ने पूछताछ में बताया कि बीते साल अक्टूबर में वो काम के सिलसिले में पटियाला गया था. इस दौरान नीलेश का फोन हर समय बिजी आता. आरोपी ने खुद कहा कि दिल्ली लौटने के बाद सत्येंद्र उसने कई बार नीलेश का फोन चेक करने की कोशिश की थी, लेकिन लॉक के चलते वो नाकाम रहा.
इसके बाद बीती 28 मई की दोपहर नीलेश, सत्येंद्र से मिलने उसके मयूर विहार स्थित घर पहुंची. नीलेश ने अपने उधारी पैसों से दो लाख रुपये मांगे. सत्येंद्र ने अपने बयान में बताया कि उसने नीलेश से समय मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया. दोनों के बीच बहस होने लगी जिसके बाद सत्येंद्र ने कथित तौर पर चुनरी के जरिये नीलेश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने नीलेश की बॉडी को सूटकेस में भरकर, अपनी गाड़ी से मुरादाबाद की ओर निकला. उसने गाजीपुर के पास नाले में नीलेश का फोन डंप कर दिया. इसके बाद उसने टोल से बचते हुए सिखैरा बम्बे के पास सुनसान एरिया में सूटकेस को नहर में फेंक दिया.
हापुड़ के SP ज्ञानंजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचाने के लिए सैकड़ों CCTV खंगाले. अब पुलिस उससे आगे और पूछताछ करेगी.
वीडियो: एलन मस्क और ट्रंप के बीच गजब की बहस हो गई, खुलकर सामने आई तनातनी