कार से जा रहा था शख्स, अचानक साइड मिरर से निकल आया सांप, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
Tamil Nadu Viral Video: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ड्राइवरों से अपील की गई है कि वे सड़क पर निकलने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतें और अपने वाहन की अच्छी तरह से जांच कर लें. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हैरानी जताई है.

तमिलनाडु का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की कार के साइड मिरर से अचानक सांप निकल आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी बीच रोड पर चल रही है और ड्राइवर की साइड वाले शीशे पर एक सांप लटका हुआ है. सांप के शरीर का आधा हिस्सा शीशे के अंदर फंसा हुआ दिखाई दे रहा है और वह बाहर छटपटाकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा है कि अब एक और नया डर पैदा हो गया है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु के नमक्कल-सलेम रोड का है. कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के अकाउंट से एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
ड्राइवरों से सुरक्षित रहने की अपीलड्राइवरों के लिए सुरक्षा चेतावनी! नमक्कल-सलेम रोड पर चौंकाने वाली घटना. गाड़ी चलाते समय कार के साइड मिरर में सांप मिला. ठंड और बारिश का मौसम शुरू होते ही, वाहन चालकों से सड़क पर निकलने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है. हमेशा अपने वाहन की अच्छी तरह से जांच करें. खासकर बोनट, व्हील आर्च और साइड मिरर के नीचे. क्योंकि सांप और अन्य छोटे जीव इस मौसम में अक्सर खड़ी गाड़ियों के अंदर गर्मी और ठिकाना ढूंढते हैं. नमक्कल-सलेम रोड पर हाल ही में हुई एक घटना ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है. एक ड्राइवर चलते-फिरते अपनी कार के साइड मिरर में एक सांप छिपा हुआ देखकर चौंक गया.
पोस्ट में आगे बताया गया कि सौभाग्य से ड्राइवर सुरक्षित रूप से रुकने में कामयाब रहा, लेकिन स्थिति खतरनाक हो सकती थी. पोस्ट के मुताबिक अधिकारी और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की सलाह है कि गाड़ी शुरू करने से पहले, खासकर लंबे समय तक पार्किंग के बाद या पेड़-पौधों से घिरे क्षेत्रों में, अपनी गाड़ियों की अच्छे से जांच करें. पोस्ट में अंत में अपील की गई है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, कुछ मिनटों की सावधानी किसी बड़े खतरे या दुर्घटना को रोक सकती है.
यूजर्स ने किया रिएक्टयह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. अब तक 10 लाख लोगों ने इसे देखा है. वहीं 934 लोगों ने लाइक किया है और 213 लोगों ने रिपोस्ट. पोस्ट पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोचो अगर वह सांप कूद के किसी बाइक पर आ जाता तो.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहले तो मैंने सोचा कि उसने जानबूझकर यह खिलौना वहां रखा है, ताकि आगे निकलने वाले बाइक सवारों को डराया जा सके.'

यह भी पढ़ें- 'जूता मारूंगा अभी, नंगा करके घुमाऊंगा...', अनुप्रिया के विधायक ने इंजीनियर को धमकाया, वीडियो वायरल
तीसरे यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि चेतावनी के लिए धन्यवाद. अब मैं गाड़ी चलाने से पहले अपनी कार की जांच अवश्य करूंगी.


वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मैं कम से कम 5 मिनट कार का बोनट खोलकर चेक करता हूं, ऊपर-नीचे और चारों तरफ अच्छी तरह देखता हूं. फिर इंजन को स्टार्ट करके उसे कुछ मिनट चलने देता हूं और उसके बाद कार को थोड़ी दूरी पर ले जाकर फिर से चेक करता हूं.
वीडियो: रांची की जेल से आया कैदियों के डांस का वीडियो, एक शराब तो दूसरा GST घोटाले का आरोपी


