'जूता मारूंगा अभी, नंगा करके घुमाऊंगा...', अनुप्रिया के विधायक ने इंजीनियर को धमकाया, वीडियो वायरल
Uttar Pradesh: विधायक Vinay Verma ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कमल किशोर को जमकर फटकारा. वायरल वीडियो में विधायक गुस्से में कमल किशोर पर आरोप लगा रहे हैं कि वे उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. और क्या कहा उन्होंने?
.webp?width=210)
यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. PWD के रेस्ट हाउस पहुंचे विनय वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कमल किशोर को जमकर फटकारा. वीडियो में विधायक, कमल किशोर पर आरोप लगा रहे हैं कि वे उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और जब उन्हें बुलाया जाता है तो सामने नहीं आते. विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि कमल किशोर ने विभाग को ‘दलाली का अड्डा’ बना रखा है.
विनय वर्मा, शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक हैं, जो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी है. यूपी और केंद्र में अपना दल NDA में सहयोगी पार्टी है. आजतक से जुड़े अनिल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 11 नवंबर को विधायक विनय वर्मा एक कार्यक्रम के लिए PWD के रेस्ट हाउस पहुंचे हुए थे. यहां उन्हें पता चला कि अधिशाषी अभियंता कमल किशोर एक ठेकेदार के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ मीटिंग में पहुंच गए.
विधायक ने आरोप लगाया कि ये वही ठेकेदार है, जिसे प्रशासन ने दो महीने पहले ब्लैकलिस्ट कर दिया था. उन्होंने रेस्ट हाउस में चल रही इस बैठक का वीडियो बनाते हुए फेसबुक पर लाइव कर दिया. वीडियो में विधायक विनय वर्मा को कहते सुना गया,
हॉस्पिटल में एडमिट हूं, यह क्या तरीका है… तुमने जॉइन करने के बाद फोन नहीं उठाया… दलाली का अड्डा बनाया है. जूते उतारकर मारूंगा. तुम भ्रष्टाचार फैला रहे, जनता सवाल मुझसे कर रही. मेरी विधानसभा में भ्रष्टाचार फैल रहा है. मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा. अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में भिड़ गए BJP के दो विधायक, अखिलेश यादव ने वीडियो डालकर ली चुटकी
विधायक विनय वर्मा ने कमल किशोर पर करीब चार करोड़ रुपये गबन का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर एक महीने पहले उनकी बहाली हुई, लेकिन उनके हरकत में कोई सुधार नहीं दिखा. विधायक ने विभाग से तत्काल और पारदर्शी जांच की मांग की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन और PWD की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
जब शिक्षा अधिकारी को कहा-‘दलाल’
यह पहली बार नहीं है, जब विधायक विनय वर्मा अपने ‘असभ्य’ और 'अमर्यादित' लहजे की वजह से सुर्खियों में है. इसी साल मई में उन्होंने जिलाधिकारी के सामने शोहरतगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को ‘दलाल’ कह दिया था. एक कार्यक्रम के दौरान, विधायक यह कहते हुए नजर आए,
यहां के BEO को जब यह नहीं पता कि जनप्रतिनिधि कौन है तो मैं उनका क्या करूंगा, क्या यह लोग दलाली करने आए हैं.
इस कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही और DM डॉ. राजा गणपति आर भी मौजूद थे.
वीडियो: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मतदान के समय पुलिस को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल


