The Lallantop
Advertisement

70 लाख की कार के साथ 800 ग्राम सोना भी दिया, फिर भी दहेज ने रिधान्या की जिंदगी ले ली

Tamil Nadu Suicide Over Dowry Torture: महिला ने मौत से पहले अपने पिता को वॉट्सऐप पर सात ऑडियो मैसेज भेजे थे. जिसमें उसने अपने फ़ैसले के लिए माफ़ी मांगी और कथित टॉर्चर को नहीं सहन कर पाने की बात कही.

Advertisement
Tamil Nadu Suicide Over Dowry Torture
रिधान्या और उनका पति कविन कुमार. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
30 जून 2025 (Published: 03:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अप्रैल, 2025 में 27 साल की रिधान्या की शादी कविन कुमार (28) से हुई. रिधान्या के पिता अन्नादुरई ने दहेज के रूप में 100 सोवरेन (800 ग्राम) सोने के गहने और 70 लाख रुपये की वोल्वो कार दी. लेकिन अब रिधान्या ने कथित तौर पर इसलिए आत्महत्या कर ली. क्योंकि उसके ससुराल वाले उसे 'कम दहेज' के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब पत्नियों द्वारा की गई पतियों की कथित हत्याएं सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. कइयों का मानना है कि इन मामलों की चर्चा इसलिए ज़्यादा होती है, क्योंकि अपराध पुरुषों के ख़िलाफ़ हो रहे हैं. जबकि इसकी तुलना में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध अब भी बहुत ज़्यादा होते हैं.

रिधान्या ने क्या आरोप लगाए?

रविवार, 29 जून को रिधान्या अपने घर से ये कहकर निकली थी कि वो मोंडिपलायम में एक मंदिर जा रही है. इसी दौरान उसने रास्ते में अपनी कार रोकी और कथित तौर पर अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों ने इलाक़े में काफी देर से खड़ी एक कार को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर देखा, तो रिधान्या कार के अंदर मृत अवस्था में थी.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिधान्या ने मौत से पहले अपने पिता को वॉट्सऐप पर सात ऑडियो मैसेज भेजे थे. जिसमें उसने अपने फ़ैसले के लिए माफ़ी मांगी. और, कथित टॉर्चर को सहन करने में असमर्थ होने की बात कही थी. उसने कहा कि वो रोज़ाना की मानसिक यातना नहीं सह पा रही.

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं चुप क्यों हूं या ऐसी क्यों हो गई हूं… मैं अब इस तरह से नहीं चल सकती.

ये भी पढ़ें- दूल्हे ने लौटा दीं दहेज में मिली नोटों की गड्डियां, लेकिन…

रिधान्या के रिश्तेदार न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, रिधान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति कविन कुमार, ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी को गिरफ़्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement