The Lallantop
Advertisement

दूल्हे ने लौटा दीं दहेज में मिली नोटों की गड्डियां, लेकिन खुश होने वाली कोई बात नहीं है

एक वीडियो में नजर आता है शादी का माहौल. तिलक चढ़ रहा है. लड़के को तमाम सामान और कैश दिया जा रहा है. जिसे लेने से वो इनकार कर देता है. सिर्फ एक रुपया लेता है और बाकी पैसे लौटा देता है. वीडियो का कैप्शन लिखा मिलता है. "बेटी के बाप के चेहरे की ख़ुशी देखो कहाँ मिलते हैं ऐसे दामाद."

Advertisement
Groom Rejects Dowry
सोशल मीडिया पर कंटेंट के नाम गलत मान्यताओं को बढ़ावा (तस्वीर : इंडिया टुडे )
pic
सौरभ शर्मा
20 फ़रवरी 2025 (Published: 11:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है. वायरल कहने भर को नहीं, वाकई वायरल है. इसे अब तक 7 करोड़ 83 लाख बार देखा जा चुका है. इस पर लाइक्स ही 37 लाख से अधिक आ चुके हैं और इसी तरह इसे चार लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. कॉमेंट भी हजारों में हैं. देखिए वीडियो.

ऐसा क्या खास है वीडियो में?

नजर आता है शादी का माहौल है. तिलक चढ़ रहा है. लड़के को तमाम सामान के बीच कैश दिया जा रहा है, जिसे लेने से वो इनकार कर देता है. सिर्फ एक रुपया लेता है और बाकी पैसे लौटा देता है. वीडियो का कैप्शन लिखा मिलता है. "बेटी के बाप के चेहरे की ख़ुशी, देखो कहां मिलते हैं ऐसे दामाद." 

कहानी ये बताई गई कि लड़के ने दहेज नहीं लिया, पैसे लौटा दिए. यूट्यूब पर इन्हीं यूजर के वीडियो से पता चलता है कि पांच लाख दिए जा रहे थे लेकिन दूल्हे ने सिर्फ 1 रुपया लिया.

अगर रील्स देखने की लत आपको भी है या वायरल खबरों पर नजर रखते हैं तो आपको याद आएगा कि ऐसा ही एक वीडियो ठीक ऐसे ही सेटअप में पहले भी सामने आया था. बाद के दिनों में इसी वीडियो का इस्तेमाल कर "Dulha ❎ Bhikhari ✅" वाला मीम चलाया गया था. जिसमें एक ओर दहेज न लेता दूल्हा था और दूसरी ओर दहेज के सामान का लेखा-जोखा रख रही बारात के दृश्य.

इसे भी पढ़ें - वेट लिफ्टिंग करते वक्त 270 KG वजन गर्दन पर गिरा, महिला पावर लिफ्टर की मौत का वीडियो वायरल

वीडियो कॉमेंट बॉक्स में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई आदर्श दूल्हा कह रहा है. किसी ने कहा "इसकी मां ने इसे अच्छी परवरिश दी है." तो किसी ने बताया कि पैसे खत्म हो जाएंगे लेकिन आत्म विश्वास नहीं. वहीं कुछ कह रहे कि वीडियो बनाने के बाद ले लिया होगा, तो कुछ ने कहा 5 की जगह 10 लाख चाह रहा होगा, इसलिए मना कर दिया.

लेकिन वीडियो में जो हो रहा है वो सेलिब्रेट करने योग्य नहीं है. लड़का भले पैसे लौटा रहा हो, लेकिन बात आकर दहेज के वजूद पर फंस रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट बॉक्स में कहा कि दूल्हे के गले में पैसों की माला है. ढेर सारी जूलरी का जिक्र भी आया. ऐसे में, लोग कह रहे हैं कि पैसे लौटाने का ये वीडियो महज दिखावा है. कॉन्टेंट बनाने के लिई एक चले हुए वीडियो के कॉन्टेंट को कॉपी कर लिया, शेष इनफ्लुएंसर दिखावा ही कर रहे हैं. एक बुराई को छोड़ दूसरी पकड़ रहे हैं.

वीडियो: सीएम योगी के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर सपा ने क्या जवाब दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement