The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Supreme Court Chief Justice List For Next 8 Years First Female CJI in 2027

SC में 8 साल में दिखेंगे 8 चीफ जस्टिस, पहली बार पद पर दिखेंगी एक महिला, इनके पिता भी थे CJI

भारतीय न्यायपालिका के लिए साल 2027 ऐतिहासिक होगा. क्योंकि इसके बाद Supreme Court में पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी.

Advertisement
Supreme Court
अगले आठ साल में आठ CJI होंगे. (फाइल फोटो: एजेंसी/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
4 सितंबर 2025 (Updated: 4 सितंबर 2025, 01:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को अगले आठ साल में आठ चीफ जस्टिस (CJI) मिलेंगे. कई CJI की अवधि कम समय की होगी. इनके कार्यकाल 36 दिन से करीब सवा दो साल तक के होंगे. मौजूदा CJI बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को समाप्त होने वाला है. नियम के अनुसार, CJI के पद पर सुप्रीम कोर्ट के उस सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश की नियुक्ति होती है, जिन्हें इस पद के लिए उपयुक्त माना जाता है.

CJI बीआर गवई के बाद, ये जिम्मदारी जस्टिस सूर्यकांत के पास होगी. वो 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे. इसके बाद 10 फरवरी से 23 सितंबर तक जस्टिस विक्रम नाथ इस पद पर होंगे. 

सुप्रीम कोर्ट में महिला चीफ जस्टिस

भारतीय न्यायपालिका के मद्देनजर, बतौर CJI जस्टिस विक्रम नाथ के बाद का कार्यकाल ऐतिहासिक होगा. क्योंकि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी. हालांकि, ये अवधि बहुत कम है. 24 सितंबर 2027 से लेकर 29 अक्तूबर 2027 तक की 36 दिनों की अवधि में जस्टिस बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभालेंगी. वो पूर्व CJI इंगलगुप्पे सीतारमैया वेंकटरमैया की बेटी हैं. 

CJI की लिस्ट में पिता और बेटी का नाम दर्ज होगा

इसी के साथ एक कीर्तिमान ये भी बनेगा कि CJI की लिस्ट में पिता और बेटी का नाम शामिल हो जाएगा. अब तक इस लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ और पूर्व CJI धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का नाम, बतौर पिता-पुत्र शामिल है.

बतौर CJI, जस्टिस बीवी नागरत्ना के कार्यकाल के बाद, अगले छह महीने यानी 30 अक्टूबर 2027 से 2 मई 2028 तक जस्टिस पामिदीघंटम श्री नरसिम्हा इस पद पर होंगे. वकालत के पेशे से सुप्रीम कोर्ट में जज बनने और फिर चीफ जस्टिस बनने वाले वो तीसरे व्यक्ति होंगे. इस लिस्ट में जस्टिस एस एम सीकरी और जस्टिस उदय उमेश ललित का नाम शामिल है.

जस्टिस नरसिम्हा के बाद, जस्टिस जमशेद बुर्जोर पारदीवाला 3 मई 2028 को चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. जस्टिस पारदीवाला का कार्यकाल कई दशकों में सबसे बड़ा होगा. वो जस्टिस चंद्रचूड़ से भी अधिक समय तक यानी दो साल तीन महीने सात दिन देश के चीफ जस्टिस रहेंगे. वो 11 अगस्त 2030 को रिटायर होंगे.

उनके बाद CJI की जिम्मेदारी जस्टिस केवी विश्वनाथन के पास होगी. वो सवा नौ महीने यानी 25 मई 2031 तक इस पद पर रहेंगे. जस्टिस विश्वनाथन वकालत के पेशे से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनकर चीफ जस्टिस बनने वाले चौथे शख्स होंगे. 

ये भी पढ़ें: ‘बैठकर बात..’, कुत्ते की कस्टडी को लेकर महुआ मोइत्रा से हाई कोर्ट ने और क्या कहा?

उनके बाद जस्टिस जॉयमाल्य बागची CJI बनेंगे. उनका कार्यकाल 26 मई 2031 से दो अक्टूबर 2031 तक यानी लगभग चार महीने का होगा. अक्टूबर 2031 को जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे. वो 27 मई 2033 तक यानी करीब 19 महीने तक इस पद पर रहेंगे.

वीडियो: नाबालिग की मौत पर पिता के सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस से क्या पूछा?

Advertisement