मदद के नाम पर कॉलेज छात्रा से बार-बार रेप, आरोपियों में फिजिक्स-बायोलॉजी के दो लेक्चरर शामिल
तीसरे आरोपी अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज होने का दावा करके धमकाया, और उसके साथ बलात्कार किया.

बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है (Student raped by 2 lecturers). कॉलेज के दो लेक्चरर और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया है. मामला कर्नाटक के मूडबिद्री स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से जुड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फिजिक्स लेक्चरर, एक बायोलॉजी लेक्चरर और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं. लड़की उसी कॉलेज की छात्रा है जहां आरोपी फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र और बायोलॉजी लेक्चरर संदीप पढ़ाते हैं. तीसरे आरोपी की पहचान अनूप के रूप में हुई है, जो इन दोनों का दोस्त है.
नोट्स के बहाने रेपरिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि नरेंद्र ने पहले उसे पढ़ाई में मदद और नोट्स देने के बहाने दोस्ती की. धीरे-धीरे उसने छात्रा का भरोसा जीता. इसके बाद एक दिन वो उसे अपने दोस्त के घर ले गया. जहां उसने कथित तौर पर युवती का बलात्कार किया और उसको चुप रहने की धमकी दी. इसके बाद संदीप ने कथित तौर पर नरेंद्र के साथ छात्रा का एक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. इसके बाद उसने भी रेप किया.
वहीं तीसरे आरोपी अनूप ने छात्रा को कथित तौर पर उसके कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज होने का दावा करके धमकाया, और बलात्कार किया. माना जा रहा है कि छात्रा के साथ ये घटनाएं एक महीने से भी पहले हुई थी. लेकिन मामला तब सामने आया जब उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई.
आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मराठाहल्ली पुलिस ने 5 जुलाई को FIR दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ईस्ट डिवीजन के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रमेश बनोथ ने कहा,
"ये मामला 5 जुलाई को दर्ज किया गया था. पीड़िता की शिकायत के आधार पर हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.”
रमेश ने बताया कि पुलिस को महिला आयोग से सूचना मिली थी. इसके बाद पीड़िता का औपचारिक बयान दर्ज किया गया और मामले में गिरफ्तारियां शुरू हुईं. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच चल रही है.
वीडियो: पुणे रेप केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में पीड़िता के दावे झुठे निकले