The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Statue of Liberty replica falls over during major storm in Brazil

'Statue of Liberty' तूफान से गिर गई, ब्राजील से वीडियो वायरल

गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारानाता ने पुष्टि की कि हवान स्टोर के बाहर 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' का रेप्लिका 80-90 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं से गिर गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

Advertisement
Statue of Liberty replica falls over during major storm in Brazil
प्रतिमा हवान रिटेल चेन की थी. (फोटो- रॉयटर्स/स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
16 दिसंबर 2025 (Updated: 16 दिसंबर 2025, 08:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ तूफान से गिर गई. इससे पहले आप अमेरिका सोचने लगें, बता दें कि ये स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ब्राजील में थी. वो कैसे? वो ऐसे कि वहां के रियो ग्रांडे दो सुल राज्य के गुआइबा शहर में असली स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से प्रेरणा लेकर उसका रेप्लिका यानी प्रतिरूप बना हुआ था. हवान मेगास्टोर के पार्किंग लॉट के सामने इसे स्थापित किया गया था. 15 दिसंबर को यहां इतना भीषण तूफान आया कि ये ब्राजीलियाई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी धड़ाम हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मूर्ति 24 मीटर (लगभग 79 फीट) ऊंची थी. तेज हवाओं के कारण धीरे-धीरे झुकती गई. फिर जोरदार आवाज के साथ जमीन पर गिर गई. ये नजारा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारानाता ने पुष्टि की कि हवान स्टोर के बाहर 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' का रेप्लिका 80-90 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं से गिर गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हवान स्टोर के बाहर लगी 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' धीरे-धीरे आगे की ओर झुकती है, और फिर 90 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार वाली हवाओं से खाली पार्किंग लॉट में गिर जाती है. क्लिप में आसपास की व्यस्त सड़क पर गाड़ियां चलती भी दिख रही हैं. 

ये रेप्लिका एक फास्ट-फूड आउटलेट के पास 11 मीटर ऊंचे बेस पर लगाई गई थी. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ियों को हटा लिया था, जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ, और किसी को चोट नहीं आई. मेयर मार्सेलो ने बताया,

“सोमवार, 15 दिसंबर की दोपहर हमारे शहर में 80 मील प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली तेज हवा के झोंके आए. शुरुआत से ही हम मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. सिविल डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्रेटरी भी तैनात हैं, और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. किसी भी इमरजेंसी में सिविल डिफेंस से 199 पर संपर्क करें.”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये प्रतिमा हवान रिटेल चेन की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा,

"इलाके को तुरंत कंपनी ने खाली करा लिया था. सभी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था."

कंपनी ने ये भी बताया कि मलबा हटाने का काम कुछ घंटों बाद शुरू हो गया और स्टोर के संचालन में कोई रुकावट नहीं आई. हवान ने ये भी बताया कि देशभर में उनकी सभी प्रतिमाएं तकनीकी मानकों के तहत ही हैं. और उन्होंने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील के इस मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में बिजली या अन्य सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आई. हवान कंपनी देश भर में अपनी दुकानों के सामने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की बड़ी रेप्लिका लगाती है. गुआइबा में हुई ये घटना पहली घटना नहीं है. 2021 में कैपाओ दा कानोआ में साइक्लोन के दौरान एक प्रतिमा गिर गई थी.

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में 'हरियाणा चुनाव में धांधली' का बड़ा दावा किया, बाद में क्या सामने आया?

Advertisement

Advertisement

()