The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SP Supremo Akhilesh Yadav questions SIR and BJP after seeing the bihar legislative election poll mandate

अखिलेश यादव ने बिहार की हार का ठीकरा 'SIR' पर फोड़ा, बोले- 'बीजेपी को PPTV से नाकाम करेंगे'

Akhilesh Yadav on Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के 2 बजे तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत दर्ज करती नज़र आ रही है. इसे लेकर सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav ने BJP और SIR पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
Bihar Legislative Assembly Election, Bihar Chunav, Bihar Election, SP Supremo Akhilesh Yadav
सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान देख भड़क गए हैं. (फोटो-PTI)
pic
दीपेश त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
14 नवंबर 2025 (Published: 03:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है. चुनाव आयोग की अब तक की गणना के मुताबिक NDA को 196 सीटों पर बढ़त और 5 पर जीत मिल चुकी है. वहीं, महागठबंधन के पल्ले महज 35 सीटें आती दिख रही हैं. अभी तक उन्हें एक सीट पर जीत मिली है. इन रुझानों को देख राजनेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्र‍ियाएं सामने आ रही हैं. सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन नतीजों से बिल्कुल खुश नहीं दिखे. उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ SIR को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

अख‍िलेश ने क्या लिखा है?

अख‍िलेश ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,

बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.

ये भी पढ़ें : Bihar Election Results 2025 Live: एक बार फिर नीतीश सरकार, NDA 198, RJD 30 पर आगे; 61 पर लड़ रही कांग्रेस सिर्फ 5 पर आगे

अख‍िलेश यादव ने इस बार महागठबंधन के लिए बिहार में खूब प्रचार किया था. उन्होंने ये दावा भी किया था कि बिहार में लोग बदलाव चाहते हैं, इसलिए इस बार चुनाव में राजद बतौर सबसे बड़ी पार्टी उभरेगी और महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. लेकिन, रुझानों में हालात इसके बिल्कुल उलट हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने इलेक्शन कमीशन को घेरा

रुझानों को देख रॉबर्ट वाड्रा भी बहुत निराश नजर आए. उन्होंने इलेक्शन कमीशन को घेरा है. रॉबर्ट मुंबई में धार्मिक दौरे के लिए आए थे. इसी दौरान आजतक से जुड़े दीपेश त्र‍िपेठी से खास बातचीत में उन्होंने कहा,

लोग इससे खुश नहीं हैं. इलेक्शन कमीशन से लोगों का भरोसा उठ गया है. मुझे अपने परिवार के बारे में पता है. वो लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. जो सरकार बिहार में आएगी, वह लोगों के लिए काम करे.

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है

अब तक के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है. बीजेपी 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक पर जीत मिल चुकी है. वहीं, जदयू 80 सीटों पर बढ़त और 2 पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. NDA के बाकी दलों में एलजेपी (राम‍ विलास) 20 सीटों पर, HAMS 5 सीटों पर और आरएलएम 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

महागठबंधन की बात करें तो, राजद का हाल बहुत बुरा है. वह महज 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस तो दहाई के भी आंकड़े को छूती नज़र नहीं आ रही है. उसे केवल 4 सीटों पर बढ़त है. सीपीआई (एम) 1 और सीपीआई (एमएल) (एल) 2 सीटों पर आगे चल रही हैं.

वीडियो: राजधानी: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश की अग्निपरीक्षा शुरू, मुस्लिम सीएम की मांग कहां से उठी?

Advertisement

Advertisement

()