The Lallantop
Advertisement

राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है संजय वर्मा जिसे सोनम ने 112 बार फोन किया था?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नए नाम की एंट्री हो गई है. पुलिस Sanjay Verma नाम के व्यक्ति का पता लगा रही है. वो जानना चाहती है कि आखिर Sonam Raghuvanshi ने उसे इतनी बार कॉल किया क्यों था?

Advertisement
Sonam Calls Sanjay Verma
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
18 जून 2025 (Published: 04:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी सोनम रघुवंशी के कॉल डिटेल से पता चला है कि वो इस वारदात से पहले संजय वर्मा नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी. रिपोर्ट है कि 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को 112 बार फोन कॉल किया था. 

ये जानकारी सामने आने के बाद अब इस मामले को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. मामले में सोनम और राज कुशवाहा के अलावा तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अब अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या इस मामले में संजय वर्मा नाम का व्यक्ति भी शामिल था. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये व्यक्ति है कौन?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 5वें नाम की एंट्री

मेघालय पुलिस ये पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि सोनम का प्रमुख सहयोगी संजय वर्मा ही था या कोई और? इसके अलावा, कुछ और भी सवाल हैं जिनके इर्द गिर्द जांच का दायरा फैल गया है. जैसे- सोनम को वाराणसी से गाजीपुर तक पहुंचने में किसने मदद की? वाराणसी तक सोनम के साथ दो युवक आए थे, वो कौन हैं और अब वो कहां हैं? 

पुलिस ने संदेह जताया है कि हो सकता है संजय वर्मा के नाम पर फर्जी खेल हुआ हो. यानी आरोपियों ने फर्जी नाम से सिम लेकर उसका इस्तेमाल किया हो. उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि इस वारदात के लिए सोनम और अन्य आरोपियों ने फर्जी नाम से सिम लिया हो.

ये भी पढ़ें: राज का दिमाग था, सोनम ने खाई में फेंका... पति को मारने से लेकर गाजीपुर पहुंचने तक की पूरी कहानी पता लगी

हत्या की कई कोशिशें, सुपारी का एंगल नहीं

इससे पहले शिलांग पुलिस ने मामले को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि आरोपियों ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं. उनसे पूछताछ के बाद, पुलिस ने कहा कि सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी के साथ अपनी शादी से खुश नहीं थी. उसने अपने घरवालों के दबाव में शादी कर ली. इसके बाद सोनम ने हनीमून के लिए मेघालय जाने की बात की. 

पुलिस के अनुसार, दोनों जब मेघालय पहुंचे तो राज कुशवाहा के दो दोस्त और उसके एक चचेरे भाई के साथ मिलकर सोनम ने घटना को अंजाम दिया. सोनम और राज के अलावा विशाल, आनंद और आकाश नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस का कहना है कि राज कुशवाहा इस मामले का मास्टरमाइंड है और सोनम इस पूरी साजिश में शामिल थी. इस मामले में पहले कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का अंदेशा जताया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने दोस्ती निभाने के लिए राज कुशवाहा का साथ दिया.

वीडियो: सोनम के साथ सफर करने वाली उजाला यादव ने क्या खुलासा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement