The Lallantop
Advertisement

राजा रघुवंशी के आखिरी वीडियो में दिखे हत्या के आरोपी, सोनम को क्रॉस करते हुए...

यूट्यूबर देवेंदर सिंह ने नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें सबसे आगे आरोपी विशाल, उसके पीछे आनंद और फिर उसके पीछे आकाश को चलते हुए देखा जा सकता है. तीनों ही आरोपी सोनम और राजा को क्रॉस करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.

Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder Case
बाई ओर देव सिंह द्वारा डाली गई आरोपियों की फोटो वहीं दाई ओर पुलिस हिरासत में आरोपी. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
16 जून 2025 (Published: 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर यूट्यूबर देवेंदर सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया. इससे पहले भी देव ने एक और वीडियो अपलोड किया था जिसमें राजा और सोनम ट्रेकिंग पर जाते हुए नजर आ रहे थे. अब इस नए वीडियो में आकाश, विशाल और आनंद को देखा जा सकता है जिन्हें राजा के मर्डर के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देव ने सोमवार 16 जून को अपना दूसरा वीडियो जारी करते हुए लिखा,

"हम दूसरा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जो हमें अपने सोहरा ट्रैक के फुटेज में मिला. इस वीडियो गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों को देखा जा सकता है.

इस वीडियो के साथ देव ने फोन और कैमरे संबंधित जानकारी भी शेयर किये हैं. इस वीडियो के अपलोड होने के कुछ ही समय के भीतर देव ने एक और वीडियो पोस्ट किया. देव ने दावा किया कि कई लोगों को कहने पर उन्होंने इस वीडियो के हाई क्वालिटी वर्जन को अपलोड किया है.

इसके अलावा देव ने दावा किया कि ये कोई AI द्वारा बनाया गया वीडियो नहीं है. साथ ही पुलिस और प्रशासन की मदद करने की बात भी दोहराई.

नये वीडियो में सबसे आगे आरोपी विशाल, उसके पीछे आनंद और फिर उसके पीछे आकाश को चलते हुए देखा जा सकता है. तीनों ही आरोपी सोनम और राजा को क्रॉस करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. वीडियो को देखने से समझ आ रहा है कि देव सोनम और राजा के पीछे हैं जो आरोपियों को गुजरते हुए कैमरे पर रिकॉर्ड कर लेते हैं.

देव सिंह इससे पहले 15 जून को वीडियो डालकर दावा किया था कि यह सोनम और राजा के साथ होने का आखिरी वीडियो है. उन्होंने लिखा, 

“सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी, जो राजा के शव के पास मिली थी. उम्मीद है, यह मेघालय पुलिस को केस सुलझाने में मदद करेगा.” 

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

राजा रघुवंशी मर्डर केस

11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हुई थी. इसके बाद 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. इसके हफ्तेभर बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने जांच कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विशाल ने राजा के सिर पर वार किया था, जिसके बाद उनके साथियों ने राजा के शव को खाई में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दावा किया कि राजा के शव को फेंकने में सोनम ने उनकी मदद की. इसके बाद वे सभी स्कूटर पर सवार होकर वहां से भाग गए थे.

वीडियो: अहमदाबाद क्रैश साइट पहुंचे अमेरिका-ब्रिटेन से आए जांच अधिकारी, क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement