The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sonam mangalsutra left at homestay helped cops raja raghuvanshi murder

सोनम पर शक कब हुआ? जब पुलिस को मिला मंगलसूत्र, DGP ने अब सुनाई 'असल' कहानी

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस के महानिदेशक (DGP) आई नोंग्रांग ने बताया कि हनीमून ट्रिप के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक मंगलसूत्र से सुलझा. यहीं से सुराग मिला.

Advertisement
How Sonam mangalsutra left at homestay helped cops raja raghuvanshi murder
सोनम पर पति राजा रघुवंशी का मर्डर करवाने का आरोप है (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 10:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय में हुए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder) के मर्डर में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस के महानिदेशक (DGP) आई नोंग्रांग ने 11 जून को बताया कि हनीमून ट्रिप के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक मंगलसूत्र से सुलझा. इससे ही सुराग मिला. जांच टीम को पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा सोहरा में होमस्टे में छोड़े गए सूटकेस में एक 'मंगलसूत्र' और एक अंगूठी मिली. पुलिस के मुताबिक एक विवाहित लड़की ने अपना मंगलसूत्र होमस्टे में छोड़ा. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ कि एक विवाहित लड़की ने अपना मंगलसूत्र क्यों छोड़ा? साथ ही ये थ्योरी भी खारिज हुई कि कपल के साथ लूट हुई है. इसी से पुलिस का शक सोनम पर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे भी केस में एक संदिग्ध की तरह मानकर जांच को आगे बढ़ाया.

राजा का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था. इस बीच, पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. पहले ये लगा था कि राजा के साथ-साथ सोनम भी एक विक्टिम है. लेकिन गहने मिलने पर पुलिस को उस पर शक हुआ. ये तलाश तब खत्म हुई जब उसने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में, मेघालय से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भी गिरफ्तार किया है. इन सुपारी किलर्स को कथित तौर पर राजा की हत्या को अंजाम देने के लिए किराए पर लिया गया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपल 22 मई को बिना किसी बुकिंग के सोहरा होमस्टे में चले गए थे. वहां उन्हें कमरा नहीं मिल पाया था. उन्होंने अपना सूटकेस होमस्टे में ही छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद वो 3 हजार से अधिक सीढ़ियों वाले नोंग्रियाट गांव तक ट्रेकिंग करके पहुंचे. यहीं पर मेघालय का मशहूर डबल-डेकर लिविंग रूट ब्रिज है.

(यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'बिना संस्कार के बच्चे ’सोनम' बन जाते हैं')

उस रात कपल नोंग्रियाट के एक होमस्टे में रुका. अगली सुबह 23 मई को दोनों ने जल्दी ही चेक आउट कर लिया. सोहरा वापस आने के बाद, उन्होंने पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग फॉल्स की ओर चल दिए. आरोप है कि तीन किराए के हत्यारों ने यहीं पर सोनम के सामने राजा की हत्या की. इससे पहले, एक टूर गाइड ने पुलिस को बताया था कि उसने कपल को तीन लोगों के साथ, नोंग्रियाट से सोहरा के रास्ते पर देखा था. वो सभी हिंदी में बात कर रहे थे. इन सभी जानकारियों से पुलिस को जांच में मदद मिली. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक

सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. सबूत इकट्ठा किए जाने के बाद तो इनकार करने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

फिलहाल शिलांग की एक अदालत ने जांच जारी रहने तक सोनम, राज कुशवाह और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को आठ दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. 12 जून को पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ करेगी. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement