The Lallantop
Advertisement

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'बिना संस्कार के बच्चे ’सोनम' बन जाते हैं'

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिना संस्कार के बच्चे ’सोनम' बन जाते हैं. हालांकि वे ऐसी टिप्पणी भी कर बैठे जिससे विवाद हो सकता है. कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम की तुलना 'पूतना' से कर दी.

Advertisement
Indore Minister Kailash Vijayvargiya
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 11:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिना संस्कार के बच्चे ’सोनम' बन जाते हैं. हालांकि वे ऐसी टिप्पणी भी कर बैठे जिससे विवाद हो सकता है. कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम की तुलना 'पूतना' से कर दी.

बुधवार 11 जून को कैलाश विजयवर्गीय इंदौर नगर निगम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा,

"बच्चों को पढ़ाना-लिखाना बहुत अच्छी बात है. लेकिन उन्हें संस्कार भी देना चाहिए. बिना संस्कार के बच्चे 'सोनम' बन जाते हैं. सोनम ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया. कल मैं भोपाल और ग्वालियर गया था, वहां लोगों ने मुझसे इसी घटना के बारे में पूछा. मैंने कह दिया कि मुझे नहीं मालूम."

विजयवर्गीय ने आगे बताया,

“जब लोगों ने कहा कि आप इंदौर के जनप्रतिनिधि हैं, तो मैंने जवाब दिया कि मुझे इस बारे में बात कर शर्म आती है. यदि बच्चों को संस्कार हो तो वे कभी ऐसा काम नहीं करेंगे.”

इसे भी पढ़ें - ‘अच्छे कपड़े पहनकर आओ, तब फोटो खिंचवाना’, विजयवर्गीय के बयान पर बवाल

मंत्री ने ये भी कहा, “ सोनम के साथ जो लड़के पकड़े गए हैं. वे जरूर नशा करते थे और शायद उसी नशे की हालत में यह सब कर डाला. अब वो खुद भी पछता रहे हैं.”

इस बीच राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है. उसने पुष्टि की है कि राजा के शव को खाई में फेंकने में सोनम रघुवंशी भी शामिल थी. शिलॉन्ग के DIG डेविस एनआर मारक ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब आरोपियों के बीच ‘ब्लेम गेम’ चल रहा है. सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा एक-दूसरे पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा से बातचीत में DIG डेविस एनआर ने बताया कि तीनों हत्यारों के साथ सोनम ने भी मिलकर राजा रघुवंशी की लाश को खाई में फेंका था. DIG ने कहा, "जब हमने पूछताछ की, शुरुआती पूछताछ में उन लोगों (आरोपियों) ने बताया कि उन तीनों ने राजा की बॉडी को उठाया और उन तीनों के साथ सोनम ने भी खुद बॉडी को उठाने में उन लोगों की मदद की."

क्या सोनम ने राजा की डेड बॉडी को उठाकर खाई में फेंका? इस सवाल पर DIG मारक ने कहा, "बिल्कुल."

DIG मारक ने आगे बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर्स दो स्कूटी पर आए थे. उन्होंने जानकारी दी कि राजा रघुवंशी का कत्ल करने के बाद ये सभी स्कूटी से वापस चले गए. एक स्कूटी पर दो किलर्स साथ थे, जबकि दूसरी स्कूटी पर सोनम और तीसरा किलर था.

वीडियो: राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मागी मांफी, कहा- सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिये

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement