The Lallantop
Advertisement

राजा रघुवंशी मर्डर: भाई को देखते ही क्या बोली सोनम?

Sonam के पिता Devi Singh ने Meghalaya Police के दावे को मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि Raja Raghuvanshi और Sonam दोनों ने आपसी रजामंदी के तहत शादी की थी.

Advertisement
Meghalaya Raja Raghuvanshi case devi singh
सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया था. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi case) से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. मृतक की पत्नी सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह (Devi Singh) ने बताया है कि गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी ने सबसे पहले अपने चचेरे भाई गोविंद को कॉल किया था. गोविंद ने ही देवी सिंह को सोनम के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी. 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सोनम के पिता ने बताया कि उन्हें गोविंद का फोन आया था. उन्होंने बताया,

गोविंद ने मुझे पांच बजे सुबह फोन करके जगाया. और बताया कि छोरी मिल गई है. बहुत रो रही है. मुझसे कह रही है कि भैया बचा लो.

देवी सिंह ने दावा किया कि गोविंद ने फोन पर सोनम को ढाबे के स्टोर रूम के अंदर बैठने को कहा. और फिर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. लेकिन सोनम के पिता ने इस दावे को मानने से इनकार किया है. उन्होंने बताया,  

दोनों ने एक दूसरे का बायोडाटा देखने और फिर मुलाकात के बाद आपसी रजामंदी से शादी का फैसला किया था. मैं पुलिस के दावे पर यकीन नहीं करता. हमारे बच्चे ऐसा कैसे कर सकते हैं?

गोविंद अपनी बहन के तलाशी अभियान के लिए शिलॉन्ग गए हुए थे. उन्होंने ही राजा के भाई विपिन रघुवंशी को फोन कर बताया कि सोनम मिल गई है. विपिन ने बताया, “मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ. मैंने उसे (सोनम) दिखाने को कहा. फिर उसने मुझे किसी दूसरे नंबर से कॉल किया. और वीडियो कॉल पर सोनम का चेहरा दिखाया.”

ये भी पढ़ें - सोनम के बाद राज की गिरफ्तारी, राजा मर्डर केस में अहम कड़ी होने का दावा

इसके बाद विपिन ने बाद में यूपी में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. और आरोपों के बारे में पता लगाया. उन्होंने बताया कि यह बात पचा पाना मुश्किल है. हमें नहीं लगता कि सोनम इस मामले में संदिग्ध है. जब तक सोनम खुद इसे नहीं स्वीकार करती, हम इसे मानने को तैयार नहीं हैं.

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी पिछले महीने ही हुई थी. इसके बाद ये दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे. मेघालय के सोहरा से ही इनके गायब होने की खबर आई थी. बाद में राजा का शव मिला और अब सोनम जिंदा मिली है.

वीडियो: सोनम की गिरफ्तारी के बाद क्या बोले राजा रघुवंशी के भाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement