The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raja Raghuvanshi Murder Case wife Sonam an affair indore couple missing in meghalaya

सोनम के बाद राज की गिरफ्तारी, राजा मर्डर केस में अहम कड़ी होने का दावा

Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने दावा किया कि Sonam का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. इसलिए उसने इस साजिश को अंजाम दिया और राजा की हत्या करवाने की लिए हमलावरों को सुपारी दी. और क्या पता चला है?

Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder Case wife Sonam an affair indore couple missing in meghalaya
सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय में लापता हुए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि ये वही राज कुशवाहा है, जिसका राजा की पत्नी सोनम के साथ अफेयर चल रहा था. इसलिए ही सोनम ने कथित तौर पर राजा की हत्या कराने के लिए हमलावरों को सुपारी दी थी (Indore Couple Missing in Meghalaya). 

राज कुशवाहा का क्या है रोल?

इंदौर पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें पहला नाम राज कुशवाहा का है, दूसरा विशाल चौहान है और तीसरा आकाश राजपूत का नाम है. इंदौर SP राजेश दंडोतिया ने आगे बताया कि एक और आरोपी है जो फरार है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के शख्स के साथ चल रहा है. राजा की हत्या की साजिश का जाल तीन राज्यों में फैला हुआ था. मर्डर का प्लान इंदौर में रचा गया. जिसमें राज भी शामिल था. इसके बाद मेघालय में राजा की हत्या हुई और उत्तर प्रदेश से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, दो आरोपी उत्तर प्रदेश से पकड़े गए. एक आरोपी ललितपुर से गिरफ्तार हुआ जबकि सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया. मेघालय के DGP आई. नोंगरांग ने बताया कि करीब दो हफ्ते से लापता महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद ही कथित तौर पर अपने पति की हत्या का प्लान बनाया. इसके लिए उसने हत्यारों के एक समूह को किराए पर लिया था. 

ढाबे वाले ने क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम 8 और 9 जून की दरम्यानी रात गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे के पास पहुंची थी. ढाबे पर काम करने वाले साहिल यादव नाम के एक युवक ने बताया,

रात के एक बजे की बात है. महिला रोते हुई आई और उसने घर वालों से बात करने के लिए फोन मांगा. मैंने उसे फोन दिया और इसके बाद पुलिस को कॉल किया.

मौके पर पहुंची 112 सोनम को लेकर वन स्टॉप सेंटर पर रखा है. वहीं, सोनम के भाई ने इंदौर पुलिस से और इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया. घटना की FIR शिलांग में लिखी गई है. इंदौर पुलिस के साथ-साथ शिलांग पुलिस भी गाजीपुर पहुंच रही है. DIG शिलांग ने गाजीपुर पुलिस से बात करने के बाद एक टीम गाजीपुर के लिए रवाना कर दी है.

ये भी पढ़ें: सोनम ने कराई थी पति राजा रघुवंशी की हत्या, मेघालय पुलिस का दावा, गाजीपुर से गिरफ्तार

‘राजा को मजबूर किया गया’

सोनम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनम निर्दोष है और उसे फंसाने के लिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा,

मेघालय पुलिस फंस रही है, इसलिए झूठ बोल रही है. दोनों की सहमति से शादी हुई थी. मैं इस मामले की CBI जांच करने की मांग कर रहा हूं. 

वहीं, राजा रघुवंशी की मां ने सोनम के लिए मृत्युदंड की मांग की है. उन्होंने कहा, 

राजा को मेघालय जाने के लिए मजबूर किया गया था. सोनम ने परिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के फ्लाइट टिकट बुक कर लिए थे.

बता दें कि एक दिन पहले ही मेघालय के एक लोकल टूरिस्ट गाइड ने दावा किया था कि जिस दिन राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता हुए थे, उस दिन उनके साथ तीन और टूरिस्ट भी थे.  

वीडियो: मेघालय में लापता हुए इंदौर के कपल पर क्या पता चला है?

Advertisement