The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sikar bull chased down and killed by running over vehicle video

सांड ने गाड़ी में सींग मार दिया तो दौड़ा-दौड़ाकर बोलेरो से कुचला, दया न आई, जान लेकर ही छोड़ा

Bull killed by Bolero Video: सीकर में एक सांड को बोलेरो गाड़ी वाले ने पहले दौड़ाया फिर गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने सांड की गर्दन पर कई बार गाड़ी चढ़ाई. घटना का वीडियो भी आया है.

Advertisement
Sikar viral video of bull chased down and killed by running over vehicle
सांड को कुचलने का ये वीडियो आने के बाद कार्रवाई हुई है. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
2 अक्तूबर 2025 (Published: 10:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के सीकर में एक सांड की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (Bull killed by Car Video). इसके बाद लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. घटना पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना भी दिया गया.

सांड ने गाड़ी में मारी टक्कर

मामला सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के नेछवा गांव का है. आजतक से जुड़े राकेश गुर्जर की रिपोर्ट के अनुसार गांव में एक शादी का कार्यक्रम था. उसी दौरान एक सांड आया और एक बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे गाड़ी के आगे का हिस्सा थोड़ा सा टूट गया. इससे गाड़ी में बैठे लोग गुस्सा गए और उन्होंने सांड के पीछे गाड़ी दौड़ा दी.

सांड का पीछा कर की हत्या

सांड वहां से भागा तो वाहन चालक ने उसका पीछा किया. कुछ दूर जाकर उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वाहन चालक ने कई बार सांड के ऊपर गाड़ी चढ़ाई. उसकी गर्दन को गाड़ी के पहियों से कुचला. इससे सांड की मौत हो गई. पास में मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. लोगों ने वाहन चालक को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह सांड को रौंदता चला गया.

सांड की हत्या करने के बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद स्थानीय नेछवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल

राजस्थान के नागौर के सांसद और RLP के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा के शासन काल में बेजुबान गोवंश के साथ यह क्या हो रहा है? मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल जी से प्रश्न है कि एक बेजुबान के साथ जो क्रूरता हुई है, उसको लेकर इस गाड़ी में बैठे सभी संकीर्ण मानसिकता के अपराधियों के खिलाफ आप कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कब करोगे?

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 'कफ सिरप' से बच्चों की मौत, सेफ बताने के चक्कर में डॉक्टर भी पी गया, वो भी…

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

हनुमान बेनीवाल के पोस्ट पर सीकर पुलिस ने जवाब देते हुए बताया कि मामले पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिससे सांड को टक्कर मारी गई है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीम बनाई गई है. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: घर में घुसे गाय-सांड, पटाखे-डंडे हुए फेल, बचने के लिए अलमारी में बंद हुई महिला

Advertisement

Advertisement

()