The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • share market jumped after gst reforms and slab cut stocks prices increased

GST में सुधार से शेयर बाजार खुशहाल, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल, इन कंपनियों के चढ़े स्टॉक

GST में हुए अब तक के सबसे बड़े सुधारों से Share Market भी खुशहाल नजर आ रहा है. गुरुवार को बाजार खुलते ही इंडेक्स तेजी से भागे और कंपनियों के शेयरों के दाम भी रॉकेट की स्पीड से उछले. इससे पहले GST Council ने मौजूदा 12% और 28% के स्लैब को खत्म करने का फैसला किया था.

Advertisement
share market gst reforms slab cut stocks prices
गुरुवार को बाजार भारी उछाल के साथ खुले. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
4 सितंबर 2025 (Published: 12:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जीएसटी की दरों में कटौती (GST Slab cut) की खबर से आम जनता राहत महसूस कर ही रही है. शेयर मार्केट (Share Market) ने भी इस फैसले को हाथों-हाथ लिया है. गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने बुधवार रात को जीएसटी में हुए अब तक के सबसे बड़े सुधारों की घोषणा करते हुए इसमें मौजूदा दो स्लैब को खत्म करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब जीएसटी में केवल 5 और 18 फीसदी की दो दरें होंगी. काउंसिल ने 12 और 28 फीसदी की दर को समाप्त कर दिया है.

रफ्तार के साथ खुला बाजार

हालांकि ‘सिन गुड्स’ (जैसे तंबाकू और पान मसाला) जैसे उत्पादों के लिए अलग से 40 प्रतिशत का स्पेशल स्लैब रखा गया है. इन सुधारों के बाद आम जरूरतों के इस्तेमाल में आने वाली कई चीजों के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार भी इस फैसले से काफी खुशहाल नजर आ रहा है. गुरुवार को बाजार खुलते ही इसमें भारी तेजी देखने को मिली. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 81000 के पार खुले तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 150 अंको तक उछली.

इसके अलावा एफएमसीजी से लेकर ऑटो सेक्टर तक की कई कंपनियों के शेयरों के दाम भी तेजी से भागे. गुरुवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होते ही इंडेक्स ने लंबी छलांग लगाई. बीएसई का सेंसेक्स जबरदस्त उछाल के साथ 81,456.67 पर खुला. वहीं निफ्टी भी 24,980.75 की जोरदार बढ़त पर खुली.

शेयरों में जबरदस्त उछाल

जीएसटी दरों में कटौती के फैसले से उत्साहित बाजार में कई कंपनियों के शेयरों के दाम भी फर्राटे मारते नजर आए. लॉर्जकैप कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर का दाम 7.10%, बजाज फाइनेंस का 5%, बजाज फिनसर्व का 3.20%, आईटीसी का 2.30% और एचयूएल के शेयर का दाम 2.20% तक बढ़ा. वहीं मिडकैप कंपनियों में एस्कोर्ट शेयर के स्टॉक्स 8.87%, फर्स्टक्राई के 5.46%, पॉलिसी बाजार के 4.66%, जुबली फूड्स शेयर के स्टॉक्स 3.14% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. स्मॉलकैप कंपनियों में अतुल ऑटो के शेयर में 10.05% और कैंपस में 6.77% की तेजी देखने को मिली.  

ये भी पढ़ें - सस्ता-सस्ता सुन लिया… अब पढ़िए GST के बाद क्या-क्या महंगा हो गया है

इनके अलावा कैंटाबिल के शेयर 5.35%, नीवा बूपा के 4.21%, जिलेट के 4.08%, ईमामी लिमिटेड के 3.57%, रेलेक्सो के 3.19%, व्हर्लपूल के 3.14%, स्टारहेल्थ के 2.26% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई, अडानी पोर्ट्स समेत और भी कई कंपनियों के स्टॉक्स जोरदार बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत के शेयर बाजार में अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ने क्या 'खेल' किया है?

Advertisement