The Lallantop
Advertisement

शंख एयरलाइन के मालिक पर आरोप- सेल्स मैनेजर को उल्टा लटकाकर पीटा, मजदूरों को भी नहीं छोड़ा

लखनऊ के गोमतीनगर में शंख एयरलाइन्स के सीईओ पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया गया कि उन्होंने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को घर में बंधक बनाकर पीटा है.

Advertisement
Shankh Air
शंख एयरलाइन्स के सीईओ पर गंभीर आरोप लगे हैं (X)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
6 मई 2025 (Published: 06:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शंख एयरलाइन्स के सीईओ श्रवण कुमार विश्वकर्मा के घर पर लिफ्ट लग रही थी. लिफ्ट लगाने वाली एक कंपनी के 4 कर्मचारी उनके घर पहुंचे थे. उनसे कहा गया कि काम एक दिन में खत्म होना चाहिए. कर्मचारियों ने कहा कि एक दिन में काम नहीं हो पाएगा. आरोप है कि इस पर श्रवण विश्वकर्मा आग-बबूला हो गए. कर्मचारियों को उन्होंने कथित तौर पर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर दी. आरोप है कि कंपनी के सेल्स मैनेजर को उल्टा लटकाकर पीटा गया है.

शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दी है. इस कंपनी का प्लान छोटे शहरों को एयरलाइन्स के जरिए जोड़ना है. कंपनी के मालिक हैं- श्रवण कुमार विश्वकर्मा. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में उनका घर है. सोमवार को उनके घर पर लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था. जॉनसन लिफ्ट कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि सुबह 10 बजे कंपनी के कर्मचारी पवन, संतोष और परवेज श्रवण के घर लिफ्ट लगा रहे थे. तभी श्रवण ने उनसे एक दिन में काम पूरा करने के लिए कहा. 

‘बंदूक की नोक’ पर पिटाई

कर्मचारियों ने मना किया तो श्रवण नाराज हो गए. उन्हें गाली देने लगे. सबका फोन भी छीन लिया और बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की. इस दौरान मौका पाकर पवन ने कंपनी में फोन कर दिया. इसके बाद सेल्स मैनेजर प्रभात लोहानी समेत कंपनी के कई लोग उनके घर पहुंच गए. लोहानी को देखते ही श्रवण गाली देने लगे. विरोध जताने पर सबको बंधक बना लिया गया और कथित तौर पर बंदूक की नोक पर प्रभात लोहानी को उल्टा लटकाकर पीटा गया.

चारों पीड़ितों ने गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि श्रवण विश्वकर्मा के अलावा आलोक पांडेय, सगम अभिरल अग्रवाल, उपेंद्र सिंह और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

वीडियो: रिश्वत की पहली किश्त लेते पकड़े गए विधायक, ACB ने ये बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement