The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • shamli wife allegedly left with lover husband jumped into the yamuna with 4 children up

'प्रेमी के साथ चली गई पत्नी... ' पति चार बच्चों के साथ रोते हुए यमुना में कूद गया

Shamli News: शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दो दिन पहले घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. वीडियो में वह अपने बच्चों के साथ रोता और उन्हें दुलारता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी.

Advertisement
man jumped into the yamuna with 4 children
गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
5 अक्तूबर 2025 (Published: 09:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में एक शख्स ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर यमुना नदी में छलांग लगा दी. यह कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई है. वीडियो में काफी देर तक वह अपने चारों बच्चों से लिपटकर रोता रहा. हालांकि, यमुना में कूदते समय उसे किसी ने नहीं देखा.

आजतक से जुड़े शरद मलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला शामली जिले के कैराना के खैलकला मोहल्ले का है. मृतक की पहचान सलमान के तौर पर हुई है. वीडियो में उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह पिछले सात महीने से उन्हें परेशान कर रही है. इस वीडियो में उसने अपनी आपबीती सुनाई. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की पत्नी दो दिन पहले घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद से वह टूट गया था. वीडियो में वह अपने बच्चों के साथ रोता और उन्हें दुलारता नजर आ रहा है.

मृतक की बहन गुलिश्तां ने आरोप लगाया कि सलमान की पत्नी कई बार घर से जा चुकी है. बताया कि दो दिन पहले भी इसी तरह वो घर से चली गई, जिसके बाद दोनों की बीच काफी लड़ाई हुई. आगे बताया,

मैंने अपने भाई को समझाया, लेकिन काम का बहाना बनाकर वह बच्चों को लेकर निकल गया. सलमान की पत्नी ने कहा था कि वह उसके भाई के साथ रहना नहीं चाहती. भाई का मानसिक संतुलन पत्नी के चले जाने की वजह से पूरी तरह बिगड़ गया था.

ये भी पढ़ें: पत्नी को रील बनाने से मना किया तो घर छोड़कर चली गई, बच्चा साथ ले गई, 20 दिन से कुछ पता नहीं 

घटना की जानकारी मिलते ही कैराना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में परिवार की तलाश शुरू की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के चारों बच्चे अभी छोटे थे. मानसिक और भावनात्मक तनाव में युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया. शामली SP ने कहा कि गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है और परिवारजनों से पूछताछ जारी है.

वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया

Advertisement

Advertisement

()