The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ajmer Wife left home after husband ask not to make Instagram reels in missing from 20 days Rajasthan

पत्नी को रील बनाने से मना किया तो घर छोड़कर चली गई, बच्चा साथ ले गई, 20 दिन से कुछ पता नहीं

Ajmer में एक पत्नी अपने पति से इस बात पर नाराज होकर घर छोड़कर चली गई, क्योंकि उसने उसे Reel बनाने से रोक दिया था. अब वह 20 दिन से लापता है. अपने साथ वह छोटे बच्चे को भी लेकर गई है. पति अब उसे ढूंढते हुए दर-दर भटक रहा है.

Advertisement
Wife missing in ajmer from 20 days left home after husband ask not to make Instagram reels
पति जयकिशन (बाएं) ने अब पुलिस से मदद मांगी है (Photo: ITG)
pic
चंद्रशेखर शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
2 अक्तूबर 2025 (Updated: 2 अक्तूबर 2025, 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर में एक पति ने अपनी पत्नी को रील बनाने से रोका तो वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई. पत्नी अपने साथ अपने छोटे से बच्चे को लेकर भी गई है. अब वह 20 दिन से लापता है. पत्नी को ढूंढते हुए पति दर-दर भटक रहा है. अब उसने SP ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है.

रील बनाने की बड़ी शौकीन थी पत्नी!

मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र का है. यहां के गुलाब बाड़ी के रहने वाले जयकिशन की पत्नी को रील बनाने का शौक था. धीरे-धीरे उसका ज्यादातर समय रील बनाने पर ही बीतने लगा. पति की शिकायत थी कि इस वजह से उसने घर और बच्चों पर ध्यान देना बंद कर दिया. जयकिशन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की कि रील बनाना छोड़ दे और घर-परिवार पर ध्यान दे, लेकिन उसने नहीं सुना.

इसके बाद पति ने कहा कि उसने तंग आकर सख्ती से पत्नी को रील बनाने को मना कर दिया. इस पर वह नाराज हो गई. जयकिशन ने बताया कि 8 सितंबर को वह बिना किसी को बताए, एक बच्चे को साथ लेकर कहीं चली गई. अब उसका पता नहीं चल पा रहा है. पति के अनुसार दोनों की शादी 2015 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. वह पहले भी 2 बार घर छोड़कर जा चुकी है. यह तीसरी बार है, जब उसने ऐसा किया है. 

पति को किस पर शक?

पति ने कहा कि उसने पत्नी को कई जगह ढूंढने की कोशिश की. सभी रिश्तेदारों से बात की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. पति का कहना है कि इस वजह से वह अब मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. जयकिशन ने अपने ससुराल वालों पर पत्नी को छिपाने का आरोप लगाया है. उनका शक है कि उनकी पत्नी मायके में ही रह रही है, लेकिन उसके ससुराल वाले जानबूझकर उसे छिपा रहे हैं. उसे वापस नहीं भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सांड ने गाड़ी में सींग मार दिया तो दौड़ा-दौड़ाकर बोलेरो से कुचला, दया न आई, जान लेकर ही छोड़ा

एसपी ने क्या कहा?

जयकिशन ने अलवर गेट थाना में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए. उनका कहना है कि इस पर अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद मांगी है. एसपी कार्यालय ने उनकी शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस को जल्द इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement

Advertisement

()