The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sehore female SI thar ran over four bystanders one dead

थार दौड़ा रही महिला SI ने 4 लोगों को रौंदा, भीड़ ने घेरा तो बोली- 'जाने दो मम्मी-पापा वेट कर रहे'

हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने थार को घेर लिया और SI किरण राजपूत को आगे जाने से रोक दिया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आरोपी महिला SI कार में बैठी नजर आ रही हैं और भीड़ से गुहार लगाते हुए कह रही हैं, "मुझे जाने दो, मम्मी-पापा इंतजार कर रहे हैं."

Advertisement
Sehore female SI thar ran over four bystanders one dead
लोगों ने SI पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
16 दिसंबर 2025 (Published: 10:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला SI ने तेज रफ्तार थार से चार लोगों को रौंद दिया. इनमें से एक व्यक्ति की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. 

ये घटना शुक्रवार, 12 दिसंबर को इंदौर-भोपाल हाईवे पर बिलकिसगंज चौराहे के पास हुई. आजतक से जुड़े नावेद जाफरी की रिपोर्ट के मुताबिक आष्टा थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) किरण सिंह राजपूत की तेज रफ्तार थार कार अनियंत्रित होकर चार लोगों को रौंद गई. किरण राजपूत आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं. उनकी लाल रंग की थार कार पहले सड़क किनारे कंबल बेच रहे विक्रेताओं से टकराई, फिर दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण वो अनियंत्रित हो गई और भीषण हादसा हो गया. मृतक की पहचान भोपाल निवासी एक किसान के रूप में हुई है. 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने थार को घेर लिया और SI किरण राजपूत को आगे जाने से रोक दिया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आरोपी महिला SI कार में बैठी नजर आ रही हैं और भीड़ से गुहार लगाते हुए कह रही हैं, "मुझे जाने दो, मम्मी-पापा इंतजार कर रहे हैं." 

भीड़ का कहना था कि वो पहले घायलों का इलाज करवाएं, तब उन्हें जाने दिया जाएगा. लोगों ने SI पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. 

SI को निलंबित किया गया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कोतवाली थाने में कंबल विक्रेता तूफान सिंह बंजारा की शिकायत पर SI किरण राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. SI के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125 (क) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज हुआ. जो लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना से जुड़ा है.

सीहोर पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक कुमार शुक्ला ने घटना को गंभीर लापरवाही और कदाचार मानते हुए SI किरण सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्हें रक्षित केंद्र (लाइंस) सीहोर अटैच कर दिया गया है. एसपी दीपक शुक्ला ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही साबित होने पर ये कार्रवाई की गई. 

मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) डॉक्टर अभिनंदना शर्मा को सौंपी गई है. CSP ने कहा कि जांच चल रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे कार्रवाई होगी. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में तुरंत गिरफ्तारी नहीं होती, नोटिस जारी किया जाता है.

वीडियो: दिल्ली में साइकिल से जा रहे बच्चों को थार ने कुचला, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()