The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Security breach at AIIMS Bhopal Masked man snatches woman staffer’s chain

AIIMS भोपाल में लिफ्ट के अंदर महिला की चेन स्नैचिंग, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

महिला का मंगलसूत्र बदमाश के हाथ लग गया, और मोती वाली नेकलेस टूटकर लिफ्ट के फर्श पर गिर गई. बदमाश सीढ़ियों की ओर भागा और अस्पताल परिसर से OPD गेट के रास्ते फरार हो गया.

Advertisement
Security breach at AIIMS Bhopal Masked man snatches woman staffer’s chain
घटना के समय लिफ्ट में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
27 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AIIMS भोपाल में लिफ्ट के अंदर एक महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये वारदात रविवार, 25 जनवरी की शाम को हुई, लेकिन सोमवार, 26 जनवरी को जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो ये मामला सुर्खियों में आ गया.

पीड़िता वर्षा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में अटेंडेंट के रूप में कार्यरत हैं. ड्यूटी के दौरान ब्लड बैंक के पीछे वाली लिफ्ट में वो अकेली सवार थीं. तभी एक मास्क लगाए हुए युवक ने लिफ्ट में प्रवेश किया. वो पहले सामान्य बातचीत करने लगा और किसी मेडिकल विभाग के बारे में पूछा, जैसे कि वो कोई मरीज या किसी से मिलने के लिए आया हो. वर्षा ने उसका जवाब दिया, लेकिन जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची और दरवाजा खुला, युवक बाहर निकला. अचानक वो मुड़ा और वर्षा के गले पर झपट पड़ा. उसने उनका सोने का मंगलसूत्र और मोती वाली नेकलेस छीनने की कोशिश की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्षा का मंगलसूत्र उसके हाथ लग गया. और मोती वाली नेकलेस टूटकर लिफ्ट के फर्श पर गिर गई. बदमाश सीढ़ियों की ओर भागा और अस्पताल परिसर से OPD गेट के रास्ते फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाश ने पहले लिफ्ट चेक की, महिला को अकेला पाकर अंदर घुसा और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया.

घटना के समय लिफ्ट में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. अस्पताल में रविवार होने और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण मरीजों की संख्या कम थी, जिससे परिसर सुनसान था. गार्ड जब रूटीन चेकिंग के दौरान पहुंचा तो उसने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

वर्षा ने तुरंत बैगसेवनिया पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.

ये AIIMS भोपाल में पहली बार किसी महिला से चेन स्नैचिंग की घटना बताई जा रही है. पहले परिसर में छोटी-मोटी चोरियां होती रही हैं, लेकिन लिफ्ट के अंदर ऐसी लूट ने सबको हैरान कर दिया है. कर्मचारियों और मरीजों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश है. लोग पूछ रहे हैं कि इतने बड़े संस्थान में, जहां दर्जनों गार्ड तैनात हैं, लिफ्ट जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा क्यों नहीं थी? बदमाश कैसे दर्जनों गार्ड्स के बीच से निकल भागा?

प्रशासन ने कहा है कि जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा. लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है.

वीडियो: दिल्ली एम्स और 6 बड़े अस्पतालों में प्रदूषण से पीड़ित 2 लाख मरीज पहुंचे, सरकार ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()