The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Scottish YouTuber Met Jyoti Malhotra with gunmen holding ak47 In Pakistan

पाकिस्तान में एके-47 लिए गार्ड्स के साथ घूम रही थी ज्योति मल्होत्रा, विदेशी यूट्यूबर के वीडियो से हड़कंप

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में जेल में हैं. पाकिस्तान और वहां के खुफिया अधिकारियों के साथ उनके संबंधों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी बीच एक स्कॉटिश यूट्यबर के वीडियो ने ज्योति मल्होत्रा मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
Jyoti Malhotra with security guards in pakistan
स्कॉटिश यूट्यूबर के वीडियो में दिखीं ज्योति मल्होत्रा (फोटोः YouTube)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
26 मई 2025 (Published: 07:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक स्कॉटिश यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है. इसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के अनारकली बाजार में हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ घूमती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ कई अन्य टूरिस्ट भी हैं. एके-47 लिए इतने सारे गार्ड्स को देखने के बाद यूट्यूबर भी हैरान रह गया. उसने अपने व्लॉग में ज्योति मल्होत्रा से बात भी की थी और उनसे पाकिस्तान की मेहमानवाजी के बारे में पूछा था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर का नाम कैलम मिल है. उनका ‘कैलम अब्रॉड’ नाम का एक यूट्यूब चैनल है. कैलम को देश-दुनिया घूमना पसंद है. वो अपनी यात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड कर अपने चैनल पर डालते हैं. इसी साल मार्च में वह पाकिस्तान की यात्रा पर थे. वहां लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए उन्होंने एक वीडियो शूट किया था. इसी वीडियो में उन्हें जैकेट पर ‘नो फियर’ लिखे और हाथों में एके-47 लिए कई लोग दिखाई देते हैं. फिर उन सबके बीच में दिखती हैं, ज्योति मल्होत्रा. 

ज्योति खुद भी एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं. इस दौरान कैलम उनसे मिलते हैं और अपना परिचय देते हैं. दोनों में बातचीत होती है. ज्योति कैलम से पूछती हैं कि क्या यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है. इस पर कैलम जवाब देते हैं, ‘नहीं, पांचवीं.’ 

कैलम ज्योति से पाकिस्तान की मेहमाननवाजी के बारे में पूछते हैं तो वह उसे ‘बहुत अच्छा’ बताती हैं. ज्योति जैसे ही आगे बढ़ती हैं, कैलम को महसूस होता है कि कुछ हथियारबंद लोग उनके साथ हैं. एक यूट्यूबर की ऐसी सिक्योरिटी देख वह हैरान रह जाते हैं. वीडियो में कैलम कहते दिख रहे हैं,

इस महिला (ज्योति) के साथ इतने सारे हथियारबंद लोग हैं. मुझे समझ नहीं आता कि इतनी बंदूकों की जरूरत क्यों है? उनके आसपास 6 बंदूकों वाले लोग हैं. 

कैलम का वीडियो तब सामने आया है जब पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा जेल में बंद हैं. पुलिस उनके कथित पाकिस्तानी संबधों के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है. अब यह वीडियो देखने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मसलन, एक सवाल तो ये कि एक आम यूट्यूबर होने के बावजूद ज्योति को इतनी सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी? उन्हें ये सिक्योरिटी किसने दी? और उनके साथ एके-47 लिए चल रहे लोग कौन थे?

वीडियो: लालू ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, वायरल पोस्ट पर ये बात कही

Advertisement

Advertisement

()