The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • School boy and girl married on whatsapp chat three time qubool hai Bihar Muzaffarpur

वॉट्सऐप पर 3 बार 'कुबूल है' बोल किया निकाह, बिहार के स्कूली छात्र-छात्रा की चैट से पुलिस हैरान

Marriage on WhatsApp in Bihar Muzaffarpur: अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही हैं. शादी की बात को लेकर दोनों के घरवालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने पुलिस से दोनों को समझाने की गुहार लगाई है. 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर थाने में दो घंटे तक लड़के ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया.

Advertisement
Bihar Muzaffarpur WhatsApp Nikah
मुजफ्फरपुर में वॉट्सऐप से निकाह का एक मामला सामने आया है. (इंडिया टुडे)
pic
मणि भूषण शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
10 फ़रवरी 2025 (Published: 03:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोबाइल से तलाक देने की कई खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन शायद पहली बार मोबाइल से निकाह कुबूलने का मामला सामने आया है. बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में इंटर में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा ने दिसंबर 2024 में मोबाइल पर ही शादी कर ली. इसकी जानकारी अब सामने आई है. उन्होंने कथित तौर पर वॉट्सऐप पर तीन बार 'कुबूल है' बोला और एक-दूसरे पति-पत्नी मान लिया. इतना ही नहीं, लड़के ने लड़की के साथ रहने के लिए अपने परिवार से भी विद्रोह कर दिया है.

अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही हैं. शादी की बात को लेकर दोनों के घरवालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने पुलिस से दोनों को समझाने की गुहार लगाई है. 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर थाने में दो घंटे तक लड़के ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. वह किसी भी हाल में अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद पर अड़ गया. लड़का मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट का रहने वाला है. जबकि प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की है.

इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के ने बताया कि वह पिछले दो सालों से लड़की के साथ रिलेशन में है. उसने दावा किया कि लड़की ने वॉट्सऐप पर तीन बार 'कुबूल' लिखकर खुद को उसकी 'पत्नी' माना है. इस बात की जानकारी जब दोनों के परिवार को हुई, तब परिवार वालों ने विरोध किया. छात्र-छात्रा के मोबाइल छीन लिए गए. इसके बाद दोनों ने मिलने की बहुत कोशिश की. लेकिन परीक्षा के दौरान हर दिन लड़की के परिवार वाले उसके साथ आते थे, जिससे उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. आरोप है कि इससे लड़का परेशान हो गया और अजीब हरकत करने लगा.

ये भी पढ़ें - कंपनी की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, अब पति 3 महीने से 5 करोड़ लेकर गायब

लड़के की बहन ने मुजफ्फरपुर नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. उसका कहना था कि उसके भाई ने ‘प्यार के चक्कर में’ पूरे परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की. इसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और वॉट्सऐप चैट का पता चला है. जांच में मालूम हुआ कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. लेकिन लड़की लड़के को पति मानकर कथित तौर पर उसके लिए सिंदूर भी लगाती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों परिवारों से बातचीत कर मसले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

वीडियो: फ्रॉड, शोषण, बेल्ट से पिटाई...बिहार के मुजफ्फरपुर में लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुला कर क्या-क्या किया गया?

Advertisement

Advertisement

()