लखनऊ में घुसे तेंदुए, वीडियो से पूरे शहर में दहशत, पता चला दो लड़के AI-AI खेल रहे थे!
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुए घूमते दिखने के वीडियो सोशल मीडिया पर तैरते नजर आए. लोगों ने ऐसी खबरें खूब शेयर कीं. कुछ स्थानीय लोगों ने तो ये तक कह दिया कि रिहायशी इलाकों में तेंदुए घुस आए हैं, जिससे दहशत फैल गई.

सोशल मीडिया पर जब से AI का चलन बढ़ा है, तब से लोगों को असली और फर्जी कॉन्टेंट के बीच अंतर समझने में दिक्कत होने लगी है. फिर चाहे किसी का फोटो एडिट हो या किसी सिंगर की आवाज. अब कल्पना करिए कि आप लखनऊ जैसे बड़े शहर की पॉश कॉलोनियों में रहते हों. और वहां अचानक तेंदुए घूमने लगें. आशियाना, विभूती खंड, गोमती नगर जैसे इलाकों में रहने वाले लोग डर के मारे सांस लेना बंद कर देंगे! पर ऐसा ही कुछ लखनऊ में हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि भाई क्यों गोल-गोल घुमा रहे हो, सीधे कहानी बताओ. तो चलिए बताते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुए घूमते दिखने के वीडियो सोशल मीडिया पर तैरते नजर आए. लोगों ने ऐसी खबरें खूब शेयर कीं. कुछ स्थानीय लोगों ने तो ये तक कह दिया कि रिहायशी इलाकों में तेंदुए घुस आए हैं, जिससे दहशत फैल गई. अब मामला ऐसा था तो वन विभाग हरकत में आया. विभाग ने कार्रवाई शुरू की.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए दिखने के ये विजुअल कथित तौर पर लखनऊ के पॉश इलाकों जैसे आशियाना, रुचि खंड और गोमती नगर से आए थे. ये यहां के रेजिडेंशियल इलाके हैं. डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सीतांशु पांडे ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू की. घंटों की मेहनत के बाद खुलासा हुआ कि ये तेंदुए तो असली नहीं, AI से बने फेक वीडियो थे. दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ. अधिकारी ने बताया कि कुछ युवकों ने AI का इस्तेमाल करके तेंदुए के विजुअल शेयर किए थे. उन्होंने घरों के आसपास तेंदुए को घूमते हुए दिखाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
जी हां, सारा हंगामा फर्जी था. दो लड़कों ने मजा लेने के चक्कर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वीडियो एडिट कर डाले. आज के जमाने में AI इतना एडवांस हो गया है कि फर्जी को सच्चा दिखाना आसान है. गिरफ्तार हुए दोनों लड़कों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि ये "सिर्फ मजाक के लिए शेयर किया था."
अब प्रैंक का क्या कहना. सोशल मीडिया पर लाइक्स तो मिले, लेकिन अब पुलिस केस भी. मामले में FIR दर्ज हो गई है. लखनऊ वालों को राहत मिली, लेकिन सवाल ये कि ऐसे प्रैंक्स पर सख्ती क्यों न हो? वन्यजीवों का डर फैलाना मजाक नहीं.
वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया