दिल्ली का बंदा साइबर क्रिमिनल के सिस्टम में घुसा, फोटो-वीडियो दिखाए तो रोने लगा ठग
स्कैमर को ब्लॉक करने के बजाय, युवक ने स्मार्ट मूव खेला. उसने ChatGPT का सहारा लिया और AI से एक फेक पेमेंट पोर्टल का कोड जनरेट करवाया. ये एक सिंपल वेबपेज था, जो यूजर का जियोलोकेशन, IP एड्रेस और फ्रंट कैमरा से सेल्फी कैप्चर करता.

दिल्ली के एक युवक ने एक साइबर क्रिमिनल की हालत खस्ता कर दी. उसने पहले ChatGPT की मदद से स्कैमर को ढूंढ निकाला. और बाद में उसकी वो गत बनाई कि वो गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो गया. इस पूरे वाकये को शख्स ने रेडिट पर शेयर किया है.
रेडिट के r/delhi सबरेडिट पर दिल्ली के एक युवक ने दिलचस्प कहानी शेयर की. इसका टाइटल था – “ChatGPT से स्कैमर को ढूंढ निकाला और उसे गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया.” कहानी की शुरुआत हुई फेसबुक पर, जब स्कैमर ने खुद को युवक के कॉलेज का सीनियर और IAS अफसर बताकर मैसेज किया. उसने दावा किया कि उसके एक “CRPF अफसर दोस्त” का ट्रांसफर हो रहा है, इसलिए वो हाई-एंड फर्नीचर और अप्लायंसेज को डिस्काउंट पर बेच रहा है. लेकिन युवक को शक हो गया, क्योंकि उसके असली सीनियर का नंबर तो उसके पास पहले से था. वॉट्सऐप पर असली सीनियर से कन्फर्म करने पर पता चला कि ये पूरा स्कैम है.
अब युवक ने साइबर अपराधी को सबक सिखाने का मन बना लिया. कुछ समय बाद स्कैमर ने एक और नंबर से उसे कॉन्टैक्ट किया. इस बार प्रोफाइल पिक्चर में आर्मी यूनिफॉर्म वाली फोटो थी. उसने सामान की फोटोज भेजीं और QR कोड के जरिए पेमेंट मांगना शुरू कर दिया. जैसे ही पैसे की बात आई, स्कैमर की बेचैनी और जल्दबाजी साफ दिखने लगी, जो और भी संदिग्ध लगी.
ब्लॉक करने के बजाय, युवक ने स्मार्ट मूव खेला. उसने ChatGPT का सहारा लिया और AI से एक फेक पेमेंट पोर्टल का कोड जनरेट करवाया. ये एक सिंपल वेबपेज था, जो यूजर का जियोलोकेशन, IP एड्रेस और फ्रंट कैमरा से सेल्फी कैप्चर करता. युवक ने ये पेज होस्ट किया और स्कैमर को लिंक भेजा, कहते हुए कि QR कोड यहां अपलोड करने से पेमेंट प्रोसेस तेज हो जाएगा.

अब स्कैमर तो स्कैमर. उसने बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक कर दिया. पेज ने तुरंत उसका GPS कोऑर्डिनेट, IP एड्रेस और एक साफ सेल्फी कैप्चर कर ली. इसमें स्कैमर कुर्सी पर बैठा साफ दिख रहा था. फिर युवक ने स्कैमर की ही फोटो और लोकेशन डिटेल्स उससे शेयर कीं. ये देखते ही स्कैमर की हालत खराब हो गई. युवक को स्कैमर के कई नंबर्स से कॉल्स आने लगे. घबराहट में स्कैमर ने माफी मांगनी शुरू कर दी और वादा किया, “वो इस धंधे को हमेशा के लिए छोड़ देगा.”
युवक ने पोस्ट में लिखा,
“चोर से चोरी करने का मजा कुछ और ही है.”

हालांकि, उसने ये भी लिखा कि स्कैमर कुछ देर में किसी और के साथ भी ऐसा करेगा. लेकिन ये रोल रिवर्सल का मजा उठाने लायक था. अब जो भी हो, इस शख्स ने ये दिखा दिया कि कैसेर ChatGPT जैसे AI का इस्तेमाल कर इन फ्रॉडियों को सबक सिखाया जा सकता है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: ‘मालिक थोड़ा सा ट्रक पलट गया’ Original Video कहां से आया? क्या है Viral Video का सच?

.webp?width=60)

