The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sanjay Singh house arrest in Jammu Kashmir Mehraj Malik

AAP सांसद संजय सिंह जम्मू-कश्मीर में हाउस अरेस्ट, गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से मिले

संजय सिंह जम्मू-कश्मीर में AAP के इकलौते विधायक मेहराज मलिक के समर्थन में श्रीनगर पहुंचे थे, जहां वो प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना करने वाले थे. लेकिन, पुलिस ने गेस्ट हाउस को कथित तौर पर पुलिस छावनी में बदल दिया और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया.

Advertisement
Sanjay Singh house arrest in Jammu Kashmir Mehraj Malik
संजय सिंह ने इसे AAP को कुचलने की साजिश बताया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
11 सितंबर 2025 (Published: 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर में 11 सितंबर को सियासी ड्रामा उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पुलिस ने कथित तौर पर हाउस अरेस्ट कर लिया (Sanjay Singh house arrest in Jammu Kashmir). मामला AAP के डोडा से एकमात्र विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी से जुड़ा है. उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. संजय सिंह मेहराज के समर्थन में श्रीनगर पहुंचे थे, जहां वो प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना करने वाले थे. लेकिन, पुलिस ने गेस्ट हाउस को कथित तौर पर पुलिस छावनी में बदल दिया और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया.

संजय सिंह ने इसका एक वीडियो भी जारी किया. उन्होंने लिखा,

“बहुत दुख की बात है कि जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट हाउस में आए. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?”

दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. नतीजा? संजय सिंह को गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से बात करनी पड़ी.

मलिक को PSA के तहत गिरफ्तार किया गया

मेहराज मलिक को डोडा में सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में PSA के तहत 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. AAP का दावा है कि मेहराज ने सिर्फ अपने क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल और सड़कों के लिए आवाज उठाई, जिसके चलते BJP शासित प्रशासन ने उन्हें निशाना बनाया. संजय सिंह ने इसे AAP को कुचलने की साजिश बताया.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने X पर लिखा,

“जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हमारे सांसद संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने तक नहीं दिया. संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है. जनता की आवाज दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है. BJP खुली गुंडागर्दी पर उतर आई है.”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर संजय सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे और मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. आप विधायक इमरान हुसैन भी संजय के साथ हाउस अरेस्ट किए गए हैं.

वीडियो: Sanjay Singh का तगड़ा भाषण, Waqf Bill 2025 पर सरकार को घेरा

Advertisement