The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Saharanpur Woman Beheaded in Brutal Murder Police Arrest Taxi Driver Boyfriend

सहारनपुर में युवक ने लिव इन पार्टनर का सिर काटकर फेंका, फिर शादी की शॉपिंग की

हत्या के बाद बिलाल सहारनपुर लौट आया और अपनी होने वाली शादी की शॉपिंग में जुट गया. उसकी शादी रविवार, 14 दिसंबर को ही तय थी. लेकिन पुलिस ने शादी से एक दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Saharanpur Woman Beheaded in Brutal Murder Police Arrest Taxi Driver Boyfriend
बिलाल की निशानदेही पर उमा का सिर और कुछ कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
15 दिसंबर 2025 (Published: 05:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक युवती का उसके कथित लिव इन पार्टनर ने सिर काट दिया. 30 साल की उमा की सिर कटी लाश हरियाणा के यमुनानगर में कलेसर नेशनल पार्क के पास लालढांग जंगल में मिली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उमा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर और टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने की थी. बिलाल दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था, इसलिए उसने उमा से छुटकारा पाने के लिए ये जघन्य अपराध किया.

सीट बेल्ट की मदद से की हत्या

पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर की शाम बिलाल ने उमा को स्विफ्ट कार में बैठाया और करीब 6 घंटे तक इधर-उधर घुमाता रहा. आजतक से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक बिलाल इसके बाद उमा को यमुनानगर के बहादुरपुर इलाके में एक सुनसान जगह ले गया. जहां उसने कार की सीट बेल्ट की मदद से उमा की हत्या की. इसके बाद धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग कर दिया. पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी उतार दिए. उसने धड़ को जंगल के पास फेंका, जबकि सिर को पॉलीथिन में डालकर करीब 80 किमी दूर लालढांग क्षेत्र में ठिकाने  फेंक दिया.

हत्या के बाद शॉपिंग

हत्या के बाद बिलाल सहारनपुर लौट आया और अपनी होने वाली शादी की शॉपिंग में जुट गया. उसकी शादी रविवार, 14 दिसंबर को ही तय थी. लेकिन पुलिस ने शादी से एक दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया. बिलाल की निशानदेही पर उमा का सिर और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है.

उमा का एक 13 साल का बेटा था. जिसका नाम ऋषभ है. डेढ़ साल पहले पति जॉनी से वो तलाक ले चुकी थी. करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात बिलाल से हुई थी. तब से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. बिलाल उमा का पूरा खर्च उठाता था, लेकिन उसके परिवार को इस रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी. रिपोर्ट के मुताबिक उमा शादी का दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल की शादी कहीं और पक्की हो चुकी थी. इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची.

बेटे ने क्या बताया?

उमा के बेटे ऋषभ ने बताया कि उसकी मां घर में अक्सर झगड़ा करती थी और उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. 15 दिन पहले ही वो उसे कपड़े देकर गई थी. वहीं, उमा के भाई टिंकू कुमार ने बताया कि उसकी बहन सालों पहले घर से चली गई थी, उसके बाद कोई संपर्क नहीं था. पुलिस से ही मर्डर की खबर मिली थी. परिवार ने कहा कि वो इस मामले में सख्त सजा चाहते हैं.

पुलिस इस मामले में आगे की जांच में लगी है. बिलाल से गहन पूछताछ जारी है.

वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()