The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Saab India delivered AT4 Anti-Armor weapon system to indian armed forces

भारत को मिली ‘टैंक किलर’ AT4, यूक्रेन में कर चुकी है कमाल, अब पाकिस्तानी VT-4 टैंकों की बारी!

AT4 Anti-Armor ह्यूमन पोर्टेबल हथियार है. इसका वजन सिर्फ 7.5 किलो होता है. इसे जवान कंधे पर रखकर फायर कर सकते हैं. इससे 300 मीटर की दूरी से दुश्मन पर सटीक हमला किया जा सकता है. ये एक ही शॉट के बाद डिस्पोजेबल हो जाता है. यानी एक बार दागने के बाद इसे फेंक दिया जाता है.

Advertisement
Saab India delivered AT4 Anti-Armor weapon system
साब इंडिया ने भारत को दिया AT4 Anti-Armor वीपन सिस्टम. (SAAB India)
pic
आनंद कुमार
2 मई 2025 (Published: 09:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है. इस बीच  स्वीडिश कंपनी SAAB ने भारतीय सेना को AT4 एंटी-आर्मर वेपन सिस्टम की डिलीवरी की घोषणा की है. SAAB इंडिया ने बताया कि उसने कामयाबी के साथ भारतीय सुरक्षा बलों को AT4 Anti-Armor सिस्टम सौंप दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर SAAB इंडिया ने बताया, 

हमें भारतीय सशस्त्र बलों को AT4 Anti-Armor हथियार प्रणाली की सफल डिलीवरी की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. AT4 कम दूरी की लड़ाई के लिए एक भरोसेमंद सिंगल-शॉट समाधान के रूप में भारत के शस्त्रागार में शामिल हो गया है. भारत ने AT4CS AST वैरिएंट खरीदा है.इसका इस्तेमाल इमारतों, दुश्मनों के बंकरों पर हमले और शहरी लड़ाई में किया जाता है.

भारतीय सेना एटी4 एंटी-आर्मर से पहाड़ी इलाके में बंकर बना कर छिपे दुश्मनों पर सिंगल शॉट अटैक कर सकती है. इसके अलावा इसको लॉन्च करने के लिए काफी कम जगह की जरूरत होती है. इसे इमारतों में छिपकर भी फायर किया जा सकता है. भारत ने खास तौर पर आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए इसे खरीदा है.

AT4 एंटी-आर्मर मानव-पोर्टेबल हथियार है. इसका वजन सिर्फ 7.5 किलो होता है. इसे जवान कंधे पर रखकर फायर कर सकते हैं. इससे 300 मीटर की दूरी से दुश्मन पर सटीक हमला किया जा सकता है. ये एक ही शॉट के बाद डिस्पोजेबल हो जाता है. यानी एक बार दागने के बाद इसे फेंक दिया जाता है. AT4 में प्रीलोडेड HEAT वारहेड होता है, जिसे टैंक, बख्तरबंद वाहन, बंकर या दीवार और लो-फ्लाइंग हेलीकॉप्टर्स को भेदने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें - शहबाज से मुनीर तक, जंग की आशंका से सहमा पाकिस्तान, आर्मी चीफ की नई धमकी

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, जर्मनी और फ्रांस की सेना AT4 Anti-Armor का इस्तेमाल करती है. यूक्रेनी सैनिकों ने इससे रूसी टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि भारत इसका नया ग्राहक है. लेकिन भारतीय सेना लंबे समय से साब द्वारा डिजाइन किया गया कार्ल-गुस्ताफ शोल्डर-फायर हथियार प्रणाली का इस्तेमाल करती आ रही है.

वीडियो: 'भारत हमला करने वाला है', पाकिस्तान के मंत्री ने क्या आशंका जताई है?

Advertisement