The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Russian actress Kamilla Belyatskaya swept away to death by giant wave while meditating on Thailand beach

थाईलैंड में समुद्र किनारे योग कर रही रूसी एक्ट्रेस बड़ी लहर में बही, बाद में शव मिला

रेस्क्यू टीम घटना के 15 मिनट बाद वहां पहुंची. लेकिन लहरों की गति के कारण वो एक्ट्रेस तक पहुंच नहीं पाए.

Advertisement
Russian actress Kamilla Belyatskaya swept away to death by a giant wave while meditating on Thailand beach
लहरों में बहने के बाद बेल्यात्स्काया की योगा मैच को ही स्पॉट किया गया. बाद में उनका शव बरामद हुआ. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 04:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई रूस की एक एक्ट्रेस को समुद्र की लहर बहा ले गई. बताया गया है कि समुद्र में डूबने के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई है (Russian actress swept away to death). जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त एक्ट्रेस समुद्र किनारे अपनी मैट पर योग कर रही थी. सोशल मीडिया पर घटना से कुछ वक्त पहले और बाद के वीडियो/तस्वीरें वायरल हैं.

24 वर्षीय कामिला बेल्यात्स्काया अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियों पर थीं. न्यूयॉर्क पोस्ट ने रूसी मीडिया संस्थान खोसाद इंग्लिश के हवाले से लिखा कि बेल्यात्स्काया को थाईलैंड की खाड़ी के पास कोह समुई आईलैंड पर गुलाबी रंग की योग मैट में देखा गया था. मेडिटेशन के दौरान समुद्र की लहरें उन्हें बहा ले गईं.

पुलिस को मिले CCTV फुटेज में देखा गया कि बेल्यात्स्काया एक लाल रंग की गाड़ी में उस लोकेशन पर पहुंची थीं. वो कार के बूट स्पेस से अपनी मैट निकालते भी नजर आईं. फिर वो अपनी योगा मैट लेकर व्यू पॉइंट के नीचे बनी चट्टान पर गईं. कुछ ही देर बाद, वो एक शक्तिशाली लहर की चपेट में आ गईं. रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू टीम घटना के 15 मिनट बाद वहां पहुंची. लेकिन लहरों की गति के कारण वो एक्ट्रेस तक पहुंच नहीं पाए.

जानकारी के मुताबिक एक राहगीर उन्हें बचाने के लिए पानी में भी उतरा, लेकिन वो असफल रहा. लहरों में बहने के बाद बेल्यात्स्काया की योगा मैट को ही स्पॉट किया गया. बाद में उनका शव बरामद हुआ. सामुई रेस्क्यू सेंटर के प्रमुख चियापोर्न सुबप्रासर्ट ने बताया कि द्वीप के समुद्र तटों पर वॉर्निंग सिस्टम लगाए गए हैं. उन्होंने बताया,

"मानसून के मौसम के दौरान, हम लगातार पर्यटकों को चेतावनी देते हैं. विशेष रूप से चावेंग और लामाई समुद्र तटों जैसे हाई-रिस्क वाले क्षेत्रों में. जहां लगे लाल झंडों का मतलब होता है कि यहां तैराकी करना मना है."

सुबप्रासर्ट ने आगे बताया कि घटनास्थल तैराकी का क्षेत्र नहीं है, बल्कि ये एक व्यू पॉइंट है. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए सामुई सिटी म्युनिसिपैलिटी ने व्यू पॉइंट के नीचे के चट्टानी क्षेत्र का एक्सेस बंद करने का निर्णय लिया है.

वीडियो: बैंकॉक के फाइव स्टार होटल में छह गेस्ट के शव मिले, सबके मुंह से झाग निकल रहा था

Advertisement