चोरों ने 40 लाख रुपये के हाथी पर हाथ साफ किया, बिहार ले जाकर 27 लाख में बेच दिया!
हाथी की चोरी का ये मामला झारखंड के पलामू जिले का है. वही जिला जो अपने पलामू टाइगर रिजर्व के लिए फेमस है. पर ये हाथियों का हैबिटैट भी है.

‘हाथी के दांत दिखाने के कुछ और, खाने के कुछ और…’. आपने ये कहावत तो हजारों बार सुनी होगी! हाथी के दांतों की तस्करी की खबर भी कानों पर कई बार पड़ी होगी. पर इसके काफी कम चांस हैं कि पूरे के पूरे हाथी की चोरी के बारे में सुना हो. आप ये भी कह सकते हैं कि, भाई कैसे इतना बड़ा जानवर चुराया जा सकता है? कोई छोटी-मोटी कील तो है नहीं, जो ऐसे ही गायब हो जाएगी.
पर एक हाथी गायब हुआ है. बाकायदा चुरा के गायब किया गया. झारखंड के पलामू जिले में. जहां चोरों ने 40 लाख रुपये की एक हथिनी को चुरा लिया (Rs. 40 lakh Elephant Stolen). फिर बिहार ले जाकर 27 लाख रुपये में बेच भी दिया. बाद में बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस ने मिलकर इस हथिनी को रेस्क्यू किया.
हाथी की चोरी का ये मामला झारखंड के पलामू जिले का है. वही जिला जो अपने पलामू टाइगर रिजर्व के लिए फेमस है. पर ये हाथियों का भी हैबिटैट है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले नरेंद्र कुमार शुक्ला ने पलामू के चुकुर इलाके में अपनी हथिनी ‘जयमति’ के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. नरेंद्र ने इस हथिनी को रांची से 40 लाख रुपये में खरीदा था. अब 40 लाख का जानवर गायब हो जाए, तो हंगामा तो बनता है!
बिहार-झारखंड पुलिस ने किया रेस्क्यूनरेंद्र ने हथिनी की चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई. SDOP मणिभूषण प्रसाद ने बताया,
“सदर पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज हुआ और जांच शुरू हुई. फिर 29 सितंबर को एक टिप-ऑफ मिला कि जयमति बिहार के छपरा के पहाड़पुर में है. झारखंड पुलिस ने तुरंत बिहार पुलिस से मदद मांगी और हथिनी को रेस्क्यू कर लिया गया.”
पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल चोरों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
ये भी सोचने वाली बात है कि इतना बड़ा जानवर चुराना और बेचना कोई आसान काम नहीं. क्या चोरों ने हथिनी को ट्रक में लादा? या कोई और जुगाड़ किया? ये सवाल अभी अनसुलझे हैं. अच्छी बात ये कि जयमति सुरक्षित है. ये सब किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. अब बस इंतजार है कि पुलिस उन चोरों को पकड़े, जो इस ‘जंबो डकैती’ के मास्टरमाइंड हैं.
वीडियो: बंगाल के जलपाईगुड़ी में JCB क्रन से क्यों भिड़ गया Elephant?