The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rohit Sharma Big Six During Practice Broke His Own Car

क्या रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान छक्का मारकर अपनी ही कार तोड़ ली? VIDEO देखिए

रोहित ने ये शॉट पैर निकाल कर लेग साइड पर खेला. बॉल स्टेडियम के बाहर गई.

Advertisement
Rohit Sharma Big Six During Practice Broke His Own Car
क्या रोहित ने 4 करोड़ रुपये की गाड़ी पर डेंट मार लिया? (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
10 अक्तूबर 2025 (Updated: 10 अक्तूबर 2025, 11:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप क्रिकेट के फैन हैं, तो ये स्टोरी सुनने में आपको गजब का थ्रिल आएगा. और अगर टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को पसंद करते हैं, तब तो ये आपके लिए ही है. कल्पना कीजिए, वो सीन जहां 'हिटमैन' रोहित शर्मा बैट उठाते हैं. और एक झटके में वो गेंद को इतना दूर उड़ा दें हैं कि उनकी ही कार का शीशा चूर-चूर हो जाए! (Rohit Sharma Big Six During Practice Broke His Own Car) रोहित ने प्रैक्टिस के दौरान ऐसा ही एक मास्टर स्ट्रोक खेला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

रोहित शर्मा आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरी तरह से रेडी हैं. 10 अक्टूबर को वो मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे. प्रैक्टिस के लिए. उनके साथ मुंबई के उनके पूर्व साथी अभिषेक नायर भी थे. रोहित ने प्रैक्टिस के दौरान कई शॉट्स खेले. कट. पुल. ड्राइव. सटीक टाइमिंग और लय के साथ. इनसाइड आउट ड्राइव्स भी लगाईं. खासतौर पर स्पिन बॉलर्स को खेला. स्वीप और स्लॉग स्वीप की प्रैक्टिस की.

इसी दौरान रोहित का एक शॉट ऐसा था, जिसने सुर्खियां बटोर लीं. इसी शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रोहित ने ये शॉट पैर निकाल कर लेग साइड पर खेला. बॉल स्टेडियम के बाहर गई. वीडियो वायरल हो गया. और वीडियो में वहां खड़े लोग यह कहते हुए सुनाई दिए कि बॉल सीधे रोहित की कार पर जाकर लगी. कार कौन सी? लैंबोर्गिनी. हालांकि, लल्लनटॉप इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. क्योंकि वीडियो में यह नहीं दिखाई देता कि रोहित के शॉट के बाद बॉल उनकी कार पर जाकर लगी. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स कहता है,

“खुद की गाड़ी ही फोड़ दिया.”

रोहित के पास लैंबॉर्गिनी उरुस कार है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित ने अपनी उरुस में बॉल मार ली. लोग यहां तक कह दे रहे हैं कि 4 करोड़ रुपये की गाड़ी पर रोहित ने डेंट मार लिया! इस शॉट का वीडियो सोशल पर वायरल हो गया. जहां लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा,

“एक छक्का, और पाकिस्तान के बजट जितना नुकसान.”

insta
X पर कमेंट.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,

“कोई बात नहीं, एक एड में कवर हो जाएगा.”

x
X पर कमेंट.

X पर एक सज्जन ने कमेंट किया,

“हिटमैन फॉर अ रीजन.”

x
X पर कमेंट.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की ODI सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला ODI मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज तीन ODI मैचों की है. इसके बाद पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगा. जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी.

वीडियो: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर कमेंट किया; क्या रोहित ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?

Advertisement

Advertisement

()