The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rohit Godara Goldy Brar Bomb Explosion in Gurugram and Chandigarh CM Nayab Singh

रोहित गोदारा ने गुरुग्राम और चंडीगढ़ में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली, CM ने सख्त हिदायत दी

Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Saini ने कहा है कि सूबे में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Rohit Godara
रोहित गोदारा. (फाइल फोटो)
pic
रवि सुमन
13 दिसंबर 2024 (Published: 08:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram Bomb Blast) में एक क्लब के बाहर बम विस्फोट हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की थी. लेकिन अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. ये दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया गया है. पुलिस फिलहाल उस पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस मामले को लेकर एक बयान दिया है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CM ने कहा है कि राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जनसंपर्क एवं शिकायत समिति की एक बैठक के बाद CM, पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो उसे या तो अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा या फिर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

“टैक्स देना पड़ेगा”

रोहित गोदारा कपूरीसर नाम के आईडी से एक पोस्ट किया गया है. इसी के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में लिखा है,

“कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और गुरुग्राम के सेक्टर 29 में क्लब के बाहर जो बम धमाके हुए, वो मैंने (रोहित गोदारा बीकानेर) और गोल्डी बराड़ ने करवाए हैं. जुआ खेलने वाले, बुकी, हवाला कारोबारी और डांस क्लब वाले रोज के करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. कान खोलने के लिए ये एक छोटा-सा डेमो है.”

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के चर्चित पब पर युवक ने फेंके देसी बम, पुलिस ने पकड़ा तो और बम निकले

पोस्ट में आगे और भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है. लिखा है कि जो-जो गरीबों का खून चूसते हैं या जो देश का टैक्स चोरी करके करोड़ों रुपये कमाते हैं, उन सबको भुगतान करना पड़ेगा.

Rohit Godara
पुलिस इस पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है.

10 दिसंबर की सुबह गुरुग्राम में नाइट क्लब के बाहर देसी बम फेंके गए थे. बम, क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर की ओर फट गया था. इससे क्लब के बाहर खड़ी एक स्कूटी जल गई थी. इससे पहले 26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए थे. इस धमाके में क्लब के बाहर के शीशे टूट गए थे.

पुलिस ने बताया कि हमले के पहले क्लब मालिकों को जबरन वसूली के लिए कॉल आए थे. चंडीगढ़ वाले मामले में बराड़ के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: गुरुग्राम सड़क हादसे के आरोपी को आधे घंटे में जमानत क्यों मिली?

Advertisement

Advertisement

()