The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • STF arrests accused in bomb blast at Sector 29 of Gurugram Human Pub Bar

गुरुग्राम के चर्चित पब पर युवक ने फेंके देसी बम, पुलिस ने पकड़ा तो और बम निकले

Gurugram Bomb Blast: हरियाणा पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था. उसने गुरुग्राम के ह्यूमन नामक मशहूर नाइट क्लब पर दो बम फेंके. तीसरा बम फेंकने से पहले ही STF ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
STF arrests accused in bomb blast at Sector 29 of Gurugram Human Pub Bar
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 दिसंबर 2024 (Published: 09:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-29 में एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए. इनमें से एक बम फट गया. दूसरे बम को निष्क्रिय कर दिया गया. हरियाणा STF ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बम फेंकने की घटना पब के पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह सवा पांच बजे की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था. उसने गुरुग्राम के 'ह्यूमन' नाम के नाइट क्लब पर दो बम फेंके. तीसरा बम फेंकने से पहले ही STF ने उसे पकड़ लिया. फेंके गए दो बमों में से एक ही फटा. दूसरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मौके का निरीक्षण किया. और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया. पकड़े गए बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.

पुलिस को शक है कि यह मामला सिंगर बादशाह के पब पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है. इसी आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. ह्यूमन बार के बगल स्थित टॉय बॉक्स पब के मालिक समन यादव ने पुलिस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें भी धमकी भरे कॉल आते रहते हैं. इन कॉल्स में उनसे रंगदारी की मांग की गई थी.

रंगदारी के एंगल से जांच

हरियाणा पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका की भी जांच कर रही है. यह गैंग हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए NIA की टीम ने मंगलवार को धमाके की जगह का दौरा किया. और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में कैदियों की मौज, कोई अधिकारियों से ज्यादा कमा रहा, किसी को मिला वर्क फ्रॉम होम

फिलहाल, आरोपी से गुरुग्राम पुलिस और STF की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि धमाके की साजिश बिश्नोई गैंग ने रची थी या इसके पीछे कोई और है.

वीडियो: दिल्ली बम ब्लास्ट में दर्ज FIR से क्या खुलासे हुए?

Advertisement