The Lallantop
Advertisement

रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को, शादी की डेट भी फिक्स हो गई

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: जनवरी, 2025 को दोनों की सगाई की ख़बर फैल गई थी. लेकिन इन ख़बरों को प्रिया सरोज के पिता ने खारिज किया था. अब उन्होंने शादी और सगाई को लेकर नई जानकारी दी है.

Advertisement
Rinku Singh Priya Saroj Engagement
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को तय हुई है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 01:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की शादी तय हो गई है. 8 जून, 2025 को दोनों की सगाई होगी. लखनऊ के सेवन स्टार होटल में रिंग सेरेमनी होगी. प्रिया सरोज के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने पुष्टि की है.

दैनिक भास्कर ने तूफानी सरोज के हवाले से बताया कि रिंकू संह और उनके परिवार के क़रीबी लोग रिंग सेरेमनी में मौजूद होंगे. वहीं, शादी इसके क़रीब छह महीने बाद यानी 18 नवंबर को होगी. तूफानी सरोज का कहना है कि शादी में नेता, फ़िल्म स्टार और उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा जाएगा. शादी पारंपरिक तरीक़े से की जाएगी.

इससे पहले जनवरी, 2025 को दोनों की सगाई की ख़बर फैल गई थी. लेकिन इन ख़बरों को प्रिया सरोज के पिता ने खारिज किया था. तूफानी सरोज ने कहा था कि ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही है.

अब जाकर इस रिश्ते की पुष्टि हुई है. दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सगाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, पूर्व कोच राहुल द्रविड़, KKR से जुड़े अभिषेक नायर और विराट कोहली समेत कई बड़े क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं. सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह सिर्फ बैटिंग ही नहीं, कुछ इस तरीके से भी KKR को मैच जीता सकते हैं

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से जौनपुर ज़िले की मछलीशहर सीट से सांसद हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार के सांसद रह चुके हैं. फिलहाल तूफानी सरोज जौनपुर की ही केराकत सीट से विधायक हैं.

वहीं, रिंकू सिंह ने भारत की तरफ़ से इंटरनेशनल लेवल पर दो वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं. दोनों मिलाकर 601 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. बेस्ट स्कोर 69 है.

रिंकू सिंह IPL की टीम कोलकाता नाईट राइटर्स (KKR) से भी जुड़े हुए हैं. KKR इस सीज़न में प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. 13 मैचों में रिंकू ने 29.42 की औसत और 153.73 के स्ट्राइक-रेट से 206 रन बनाए. रिंकू 2023 IPL के दौरान तब चर्चा में आए, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए थे.

वीडियो: समाजवादी पार्टी की सांसद Iqra Choudhary ने वक्फ बिल पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement